In Pics: शिमला में ABVP ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा, भारत मां के जयकारों से गूंज उठे पहाड़
पूरे भारत में आज गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर जगह-जगह देशभक्ति से ओत-प्रोत कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसी ही खूबसूरत तस्वीर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी देखने को मिली. यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली.
इस यात्रा में युवाओं विद्यार्थियों के साथ आम लोगों ने भी हिस्सा लिया. तिरंगा यात्रा में 200 फीट लंबे तिरंगे के साथ एक विशाल यात्रा निकाली. इसमें 300 से ज्यादा लोग लोग शामिल हुए.
तिरंगा यात्रा के दौरान पहाड़ों में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों की गूंज सुनाई दी. इन नारों के साथ शिमला शहर राष्ट्र भक्ति के माहौल में रंगा हुआ नजर आया. यात्रा के दौरान छोटे-छोटे बच्चों में भी खूब उत्साह देखा गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्र मंत्री श्रवण बी. राज और हिमाचल प्रांत मंत्री आकाश ने की मौजूद रहे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा को निकालने का लक्ष्य लोगों के मन में राष्ट्र प्रथम के साथ देशभक्ति की भावना जागृत करना है. विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण योगदान दे रहा है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिमला महानगर मंत्री अंकुश वर्मा ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर योद्धाओं को याद करना है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विशाल तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता का भी आभार व्यक्त किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हिमाचल प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह विशेष मौका का होता है. इस दिन हम अपने उन पुरखों को याद करते हैं, जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया.
एबीवीपी नेता ने कहा कि यूं तो पूरा राष्ट्र स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञ है, लेकिन इस दिन उन्हें याद करने का खास मौका मिलता है. यह दिन अपने आपमें कई तरह से विशेष है.
आकाश नेगी ने कहा कि हमें देश से सिर्फ लेने का भाव छोड़कर देश को देने का भाव उत्पन्न करने की जरूरत है. इसी ध्येय के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -