एक्सप्लोरर
Kangana Ranaut Net Worth: 6 किलो सोना, 2 मर्सिडीज गाड़ी और...कंगना रनौत के पास कितनी संपत्ति? कमाई जानकर चौंक जाएंगे
Kangana Ranaut Assets: मंडी सीट से बीजेपी की प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार (5 मई) को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी और दर्ज मामलों को लेकर एफिडेविट दायर किया.
![Kangana Ranaut Assets: मंडी सीट से बीजेपी की प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार (5 मई) को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी और दर्ज मामलों को लेकर एफिडेविट दायर किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/6b864d0cf2ff473385f560a254d5e38a1715686540283124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Kangana Ranaut Net Worth: कंगना रनौत कुल 91.50 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास 28.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
1/8
![कंगना रनौत की आयकर रिटर्न के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो पिछले 5 सालों में उन्होंने 50 करोड़ से ज्यादा की आय दिखाई है. कंगना रनौत ने साल 2022-23 में 4.12 करोड़ रुपये से अधिक आय की, जबकि साल 2018-19 में उनकी आय 12.09 करोड़ रुपये थी. साल 2019-20 में कंगना ने 10.31 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय अर्जित की. साल 2020-21 में कंगना रनौत ने 11.95 करोड़ रुपये कमाए, जबकि साल 2021-22 में कंगना की आय 12.30 करोड़ रुपये थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/20b5337b8889d57b6d2e5b19b289dab5c7c7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना रनौत की आयकर रिटर्न के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो पिछले 5 सालों में उन्होंने 50 करोड़ से ज्यादा की आय दिखाई है. कंगना रनौत ने साल 2022-23 में 4.12 करोड़ रुपये से अधिक आय की, जबकि साल 2018-19 में उनकी आय 12.09 करोड़ रुपये थी. साल 2019-20 में कंगना ने 10.31 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय अर्जित की. साल 2020-21 में कंगना रनौत ने 11.95 करोड़ रुपये कमाए, जबकि साल 2021-22 में कंगना की आय 12.30 करोड़ रुपये थी.
2/8
![कंगना रनौत के पास 6 किलो 700 ग्राम के सोने के गहने हैं. सोने के गहनों की कीमत 5 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/853241e6b89fddba87526162e1d15fae69924.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना रनौत के पास 6 किलो 700 ग्राम के सोने के गहने हैं. सोने के गहनों की कीमत 5 करोड़ रुपये है.
3/8
![कंगना के पास 60 किलो चांदी भी है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है. इनमें चांदी के बर्तन और गहने शामिल हैं. कंगना रनौत के पास 3 करोड़ रुपये के हीरे के गहने हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/c1f90ef67e30c38f6ba5300bb2bce7e8b5ae3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना के पास 60 किलो चांदी भी है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है. इनमें चांदी के बर्तन और गहने शामिल हैं. कंगना रनौत के पास 3 करोड़ रुपये के हीरे के गहने हैं.
4/8
![कंगना बीएमडब्ल्यू कार की मालिक हैं, जिसकी कीमत 98 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज़-बेंज भी है. इस मर्सिडीज़ बेंज की कीमत 58 लाख रुपये है. कंगना रनौत के पास 3.91 करोड़ रुपये की मर्सिडीज़ मेबैक भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/1a40dae8774371b7d626446f284c0ea848aed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना बीएमडब्ल्यू कार की मालिक हैं, जिसकी कीमत 98 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज़-बेंज भी है. इस मर्सिडीज़ बेंज की कीमत 58 लाख रुपये है. कंगना रनौत के पास 3.91 करोड़ रुपये की मर्सिडीज़ मेबैक भी है.
5/8
![कंगना के पास दो लाख रुपये कैश और 53 हजार रुपये की कीमत का वेस्पा स्कूटर है. खास बात है कि कंगना रनौत पर 17.38 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. उनके पास 28.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इस तरह कंगना रनौत कुल 91.5 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति की मालकिन हैं. कंगना रनौत के खिलाफ 8 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/93b24d02050e84af11ac5720b1737ed2220d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना के पास दो लाख रुपये कैश और 53 हजार रुपये की कीमत का वेस्पा स्कूटर है. खास बात है कि कंगना रनौत पर 17.38 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. उनके पास 28.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इस तरह कंगना रनौत कुल 91.5 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति की मालकिन हैं. कंगना रनौत के खिलाफ 8 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
6/8
![कंगना रनौत ने एलआईसी में भी खूब निवेश किया हुआ है. उनके पास एलआईसी की कुल 50 पॉलिसी है. इनमें 10 लाख रुपये की 49 और पांच लाख रुपये की एक पॉलिसी है. कंगना रनौत ने मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड में 99990 रुपये के 9999 शेयर भी लिए हुए हैं. 1.20 करोड रुपये का कैपिटल इन्वेस्टमेंट भी है. मुंबई के पाली हिल इलाके में कंगन के पास 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत का घर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/e41095bca665967f6ff3d6b34219fd1851430.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना रनौत ने एलआईसी में भी खूब निवेश किया हुआ है. उनके पास एलआईसी की कुल 50 पॉलिसी है. इनमें 10 लाख रुपये की 49 और पांच लाख रुपये की एक पॉलिसी है. कंगना रनौत ने मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड में 99990 रुपये के 9999 शेयर भी लिए हुए हैं. 1.20 करोड रुपये का कैपिटल इन्वेस्टमेंट भी है. मुंबई के पाली हिल इलाके में कंगन के पास 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत का घर है.
7/8
![इसके अलावा मनाली में उनके घर की कीमत ढाई करोड़ रुपये है. पंजाब के जीरकपुर में 2.43 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट संपत्ति है. कंगना के मुंबई वाले घर की मौजूदा मार्केट वैल्यू 23 करोड़ रुपये से ज्यादा और मनाली के घर की वैल्यू 4.97 करोड़ रुपये से अधिक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/61b1baec4869fb7cd6ca8ae4d2d21a1b478fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा मनाली में उनके घर की कीमत ढाई करोड़ रुपये है. पंजाब के जीरकपुर में 2.43 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट संपत्ति है. कंगना के मुंबई वाले घर की मौजूदा मार्केट वैल्यू 23 करोड़ रुपये से ज्यादा और मनाली के घर की वैल्यू 4.97 करोड़ रुपये से अधिक है.
8/8
![कंगना रनौत के पास पश्चिम मुंबई के कर में 15 करोड़ पैसे ज्यादा की कीमत के फ्लैट हैं. इसके अलावा कुल्लू में खसरा नंबर- दो की कीमत 95 लाख और 1.30 करोड़ की है. मुंबई के गोरेगांव की आईडीबीआई बैंक शाखा में 1.07 करोड़ रुपये जमा है. इसी बैंक के अन्य शाखा में उनके खाते में 22 लाख रुपये से ज्यादा की रकम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/c0b09a1e5bb8571e5006bf3d9c619f9780cf7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना रनौत के पास पश्चिम मुंबई के कर में 15 करोड़ पैसे ज्यादा की कीमत के फ्लैट हैं. इसके अलावा कुल्लू में खसरा नंबर- दो की कीमत 95 लाख और 1.30 करोड़ की है. मुंबई के गोरेगांव की आईडीबीआई बैंक शाखा में 1.07 करोड़ रुपये जमा है. इसी बैंक के अन्य शाखा में उनके खाते में 22 लाख रुपये से ज्यादा की रकम है.
Published at : 14 May 2024 05:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)