Lok Sabha Election: मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत ने की 'चाय पर चर्चा', देखें तस्वीरें
Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं. अपने समर्थक नेताओं के साथ वो विरोधियों पर जमकर निशाना साध रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेत्री कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा क्षेत्र के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सभी चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने इंदिरा बाजार में चाय के साथ लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. साड़ी और हिमाचली टोपी पहने एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी नेताओं को चाय परोसते भी देखा गया.
मंडी में बैठक के दौरान बीजेपी के सभी विधायक, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कंगना रनौत ने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी 400 पार का आंकड़ा जरुर हासिल करेगी.
बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोमवार (2 अप्रैल) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लोकतंत्र की परिभाषा भी पता नहीं है.
मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने सवाल किया कि राहुल गांधी किस लोकतंत्र की बात कर रहे हैं? उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक से इतर कहा कि हम लोकतंत्र में चुनाव लड़ रहे हैं और इसे असली लोकतंत्र कहा जाता है.
विपक्ष के नेता और हिमाचल प्रदेश बीजेपी प्रमुख राजीव बिंदल के साथ कंगना रनौत ने मंडी शहर में भीमा काली मंदिर का दौरा किया. कंगना का जन्म मंडी जिले के भांबला में एक राजपूत परिवार में हुआ है. उन्होंने शुक्रवार को एक रोड शो और रैली के साथ अपना चुनाव अभियान शुरू किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -