BJP कैंडिडेट कंगना रनौत की पहली चुनावी रैली, कहा- 'मंडी के लोग बताएंगे कि...'
मंडी के भांबला कस्बे में जन्मीं और चार बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अदाकारा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े. रैली में उनकी मां भी मौजूद थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान कंगना ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी का मुख्य एजेंडा विकास है.
कंगना भी इस दौरान मंडी में रोड शो की शुरुआत 'मोदी जी को जय श्री राम' नारा लगाते हुए नजर आईं.
कंगना ने कहा कि विकास बीजेपी का मुख्य एजेंडा है और हम पीएम मोदी के मार्गदर्शन में चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. कंगना ने कहा कि मंडी के लोग बताएंगे कि उनके दिल में क्या है.
अक्टूबर 2022 में कंगना ने कहा था कि अगर बीजेपी उन्हें टिकट की पेशकश करती है तो वह मंडी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. वर्ष 2014 के बाद से देश में बदलाव लाने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हुए रनौत ने कहा कि हर भारतीय में गर्व और राष्ट्रवाद की भावना पैदा हुई है.
मंडी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कर रही हैं. प्रतिभा सिंह ने 2021 में मंडी सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल की थी.
प्रतिभा ने पहले कहा था कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन कंगना के नाम की घोषणा के बाद प्रतिभा ने चुनाव उनकी उम्मीदवारी का फैसला कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -