Himachal: करवा चौथ से पहले शिमला के बाजारों में भारी भीड़, मेहंदी लगवाने को भी लग रही लंबी लाइन
करवा चौथ का व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. रविवार को करवा चौथ व्रत से पहले बाजारों में सुहागिन महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरवा चौथ के व्रत से पहले महिलाएं जमकर खरीददारी करती हुई नजर आ रही हैं. इससे बाजार में भारी भीड़ लगी हुई है. शिमला को लोअर बाजार सुबह से शाम तक खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा है.
करवा चौथ के व्रत के लिए महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं. मेहंदी लगवाने के लिए बाजार में कई कलाकार पहुंचे हैं. उनके पास महिलाओं की लंबी कतार देखी जा रही है. मेहंदी लगवाने के लिए कई महिलाएं एडवांस बुकिंग करवा कर भी पहुंच रही हैं.
सुहागिन महिलाएं करवा चौथ पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:44 से लेकर सुबह 5:35 तक रहेगा. इस दौरान सुहागिन महिलाएं सरगी खा सकती हैं. पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:40 से शाम 7:02 तक है.
जल्द ही दीपावली का त्योहार भी आने वाला है. इससे बाजारों में रौनक देखी जा रही है. बाजार में ग्राहकों की आमद बढ़ने से व्यापारी भी खासे उत्साहित हैं.
करवा चौथ के मौके पर हर साल हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की सुविधा भी होगी. यह सुविधा सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रहेगी.
करवा चौथ के मौके पर रविवार को शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर महिलाएं चांद का दीदार करने के लिए पहुंच जाती हैं. दरअसल, पूरे शिमला शहर में सबसे पहले रिज मैदान पर ही चांद नजर आता है. ऐसे में यहां महिलाओं की भारी भीड़ लगती है.
करवा चौथ का व्रत पूरा करने के बाद महिलाएं पहले चांद का पूजन करती हैं और इसके बाद छाननी से अपने पति को देखती हैं. सुहागिन महिला के पति उन्हें अपने हाथ से जल पिलाते हैं और इस तरह व्रत पूरा होता है. इस दौरान भगवान गणेश, शिव-पार्वती और चंद्रमा का पूजन किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -