Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर पर शिमला में गुस्सा, मेडिकल स्टाफ ने जताया विरोध
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को एक पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई. अब इस मामले में देश भर में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडॉक्टर के शव पर बर्बरता के निशान भी मिले हैं. यह बर्बरतापूर्ण घटना हर किसी को हिला देने वाली है. इससे देशभर के डॉक्टरों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. खासकर महिला इंटर्न डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं.
कोलकाता में हुई इस घटना का गुस्सा पूरे देश में देखने को मिला. इस बीच हिमाचल प्रदेश में भी डॉक्टरों ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला.
इस दौरान डॉक्टर शिकिन सोनी ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. डॉक्टर चाहते हैं कि कानून को इतना सख्त बनाया जाए कि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. लोगों की सेवा में जुटे डॉक्टरों की भी सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है.
वहीं डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही शगुन ने कहा कि यहां घटना हर किसी को हिला देने वाली है. इससे हर लड़की की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने इस घटना के बारे में सुना है, तब से वह खुद भी असहज और असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
डॉक्टर की पढ़ाई कर रही एक अन्य छात्र सेजल शर्मा कहती हैं कि वह दो पहलू पर बात करना चाहती हैं. पहले तो यह कि कोलकाता की बेटी को न्याय मिले. साथ ही अन्य लड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए.
सेजल ने कहा यह पहली बार तो नहीं है, जब किसी बेटी या बहन के साथ इस तरह के अपराध को अंजाम दिया गया हो. जरूरत है कि कानून को और अधिक सख्त किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -