एक्सप्लोरर
In Pics: भक्ति में डूबी पहाड़ों की रानी शिमला, जयकारों के साथ निकाली गई भगवान शिव की बारात
Mahashivratri 2024: देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम है. इस महापर्व पर भक्त भगवान शिव की भक्ति में डूबे हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में भी आज शिव की बारात निकाली गई.

शिव भक्ति में डूबी पहाड़ों की रानी शिमला
1/7

पहाड़ों की रानी शिमला में भी भगवान शिव की बारात निकाली गई. शिमला के ऐतिहासिक राधा कृष्ण मंदिर से यह बारात निकली और इसके बाद पूरे बाजार का चक्कर काटते हुए बारात शिमला के निजी होटल में पहुंची.
2/7

यहां भगवान शिव और मां गौरा का विधि विधान के साथ विवाह संपन्न किया गया.शिमला में शिवरात्रि के मौके पर यह भव्य कार्यक्रम अपनी तरह का पहला कार्यक्रम था.
3/7

हालांकि हर साल इस तरह के आयोजन होते आए हैं, लेकिन इस बार इसकी भव्यता और दिव्यता अन्य साल के मुकाबले ज्यादा रही.
4/7

शिवरात्रि के महापर्व के मौके पर शिव भक्त मंडल की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शिव भक्त मंडल के सदस्य संजय सूद ने बताया कि इस बार बेहद भव्यता के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
5/7

जब से अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बना है, तब से लेकर भक्तों में धार्मिकता का माहौल भी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. संजय सूद ने कहा कि पूरा देश धर्म के साथ-साथ देश के विकास की दिशा में भी आगे बढ़ने का काम कर रहा है.
6/7

शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की बारात में पूरे शिमला का माहौल भक्तिमय नजर आया. जगह-जगह पर भक्तों के लिए प्रसाद और भंडारे का भी आयोजन किया गया है.
7/7

शिव भक्तों ने ढोल की थाप पर जमकर नाच किया और लोग भक्त जमकर हर हर महादेव और जय शिव शंभू के जयकारे लगाते हुए नजर आए.
Published at : 08 Mar 2024 04:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल
Advertisement
