हिमाचल की वादियों में 'क्वीन' का सियासी अंदाज, मंडी सीट के लिए कंगना रनौत ने झोंकी ताकत
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंडी लोकसभा सीट जीतने के लिए कंगना रनौत लोगों से समर्थन मांग रही हैं. चुनाव प्रचार में उतरीं कंगना रनौत जनसंपर्क, नुक्कड़ सभा के जरिये बीजेपी को वोट देने की अपील कर रही हैं.
पिछले कई दिनों से कंगना रनौत लगातार दौरे कर रही हैं. खड्डन, खुनी पनोली, जाहू, खोलीघाट, ज्वालदा और करसोग में उन्होंने चुनाव प्रचार किया.
करसोग विधानसभा की चुनावी सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत गदगद नजर आयीं. उन्होंने कहा कि जनसमूह मोदी सरकार के प्रति गहरी आस्था को दर्शाता है.
उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं से मिले सम्मान को नमन किया. कंगना रनौत ने 'विकसित भारत और विकसित हिमाचल' के लक्ष्य को पूरा करने के वोट मांगे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट देकर एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनाने में मदद करें. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर एक साथ सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -