एक्सप्लोरर
बसंत पंचमी पर महाकुंभ पहुंचे हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, बेटी आस्था के साथ लगाई डुबकी
Himachal News: बसंत पंचमी पर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने महाकुंभ में डुबकी लगाकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस दौरान ऊना के श्री हेमानंद जी भी मौजूद थे.

रविवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री महाकुंभ पहुंचे. यहां उन्होंने बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री के साथ पावन डुबकी लगाई.
1/6

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश के लोगों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है. इस मौके पर डेरा बाबा रूद्र नंद नारी, ऊना के अधिष्ठाता श्री श्री 1008 हेमानंद जी महाराज की भी पावन उपस्थिति रही.
2/6

इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अत्यधिक महत्व है. ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन हमें जड़ों से जोड़कर रखता है.
3/6

उन्होंने कहा कि यह समाज में सद्भाव और एकता का भी संदेश दे रहा है. संगम पर स्नान करने के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री महाकुंभ में घूमे और यहां उन्होंने साधु-महात्माओं का आशीर्वाद ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से भी बात की.
4/6

सोमवार (3 जनवरी) को मुकेश अग्निहोत्री अपनी बेटी के साथ प्रयागराज और वाराणसी में मंदिरों के दर्शन करेंगे. साथ ही उनका यहां व्यवस्थाओं का अवलोकन करने की भी योजना है.
5/6

बीते महीने ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री वृंदावन गए थे. यहां वे विभिन्न मंदिरों में गए थे. इसके साथ ही उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज के भी दर्शन किए थे.
6/6

बीते साल ही उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी प्रो. सिमी अग्निहोत्री का अकस्मात निधन हो गया था. मुकेश अग्निहोत्री और उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. सिमी अग्निहोत्री भी धार्मिक स्वभाव की थीं.
Published at : 02 Feb 2025 10:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
मध्य प्रदेश
साउथ सिनेमा
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion