In Pics: तस्वीरों के जरिए देखें शिमला में बारिश से तबाही का मंजर, आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त
Himachal: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में देर रात से शुरू हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. राजधानी में आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. जगह-जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटना ने लोगों को प्रभावित किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारी बारिश की वजह से कई घरों में नाले का पानी घुसा गया. इसके अलावा पेड़ गिरने की वजह से भी कई घरों को नुकसान हुआ है. भूस्खलन की घटनाएं मानो शहर भर में बेहद आम हो गई है.
भूस्खलन से कई लोगों के घरों में मलबा घुस गया और लोग परेशान नजर आए. राजधानी शिमला में देर रात से शुरू हुई बारिश के बीच लोगों को रात भर जागकर रात काटनी पड़ी. तेज बारिश ने हर किसी को डरा कर रख दिया. शिमला के बाईपास रोड पर सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
कनलोग इलाके के साथ लगते लालपानी और रामनगर इलाके में भी भारी तबाही हुई है. यहां जगह-जगह भूस्खलन होने की वजह से लोग प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा कई जगह पेड़ गिरने की वजह से मकान को नुकसान पहुंचा है.
यहां नाला ओवरफ्लो होने की वजह से भी पानी लोगों के घरों में जा घुसा. हालांकि दोपहर बाद बारिश बंद होने से स्थिति सामान्य होने की तरफ बढ़ रही है. हालांकि अभी जनजीवन वापस पटरी पर लौटने में लंबा वक्त लगेगा.
सीएम सुक्खू ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, 'हिमाचल प्रदेश के कई हिस्से भारी बारिश का सामना कर रहे हैं और हाई अलर्ट पर हैं. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बाढ़ और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से बचें. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे सड़कों पर किसी भी गैर-जरूरी यात्रा से बचें. सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है.'
शिमला के रामनगर इलाके में नाला ओवरफ्लो होने की वजह से कई इमारत खतरे की जद में आ गए हैं. नाले में पानी का फ्लो इतना ज्यादा है कि इससे जमीन का कटाव शुरू हो गया है. जमीन का कटाव होने की वजह से इमारत असुरक्षित हो गई है.
रामनगर में जिस मकान पर खतरा है, वहां अभी किराएदार रह रहा है. स्थानीय पार्षद कल्याण धीमान ने मौके पर लोगों के साथ पहुंचकर किराएदार कजरु को मकान खाली करने की हिदायत है. साथ ही बताया कि यहां रहना अब सुरक्षित नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -