शिमला में शारदीय नवरात्रि की धूम, नवमी पर कालीबाड़ी मंदिर में दिखा आस्था का सैलाब
हिमाचल प्रदेश में शारदीय नवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. नवरात्रि के नौवें दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा हो रही है. शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलंबी कतार में लगकर भक्त माता के दर्शन कर रहे हैं. मंदिर में विराजमान मां काली को श्यामला देवी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि कालीबाड़ी मंदिर में मां काली का साक्षात वास है.
कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि नवरात्रि की नवमी पर कालीबाड़ी मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. पूजा में बड़ी दूर-दूर से आए भक्तों ने हिस्सा लिया.
उन्होंने बताया कि विश्व शांति के लिए हवन किया गया. भक्तों के लिए मंदिर प्रबंधन की तरफ से भंडारे की व्यवस्था थी. सरला देवी रोजाना कालीबाड़ी मंदिर में शीश नवाने पहुंचती हैं.
उन्होंने बताया कि नवरात्रि की नवमी पर उत्साह और ज्यादा था. श्रद्धालुओं के नजदीक कालीबाड़ी मंदिर का विशेष महत्व है. माना जाता है कि मां काली के दर्शन मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि दशमी के दिन सुबह सिंदूर खेला होगा. बड़ी संख्या में महिलाएं सिंदूर खेला कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी. सिंदूर खेला के बाद कालीबाड़ी मंदिर में स्थापित की गई मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा.
मंदिर में मां दुर्गा, लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की मूर्ति स्थापित की गई है. मूर्तियों का विसर्जन तारादेवी स्थित आईटीबीपी के नजदीक तालाब में होगा. विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में भक्त कालीबाड़ी मंदिर से तारादेवी पहुंचेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -