Shimla: इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल की धूम, सैलानियों को खूब पसंद आ रहा पहाड़ों का खास अंदाज
हर साल की तरह इस साल भी पहाड़ों की रानी में इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है.15 जून से शुरू हुआ इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल आज शाम खत्म हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल की अंतिम शाम पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के नाम रहेगी. दलेर मेहंदी स्टार नाइट में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहने वाले हैं.
शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. फेस्टिवल का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया था.
इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल के दौरान लोग न सिर्फ यहां संगीत का मजा ले रहे हैं, बल्कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से भी रूबरू हो रहे हैं.
शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर यहां के पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक हिमाचल प्रदेश के खास व्यंजनों को खूब पसंद कर रहे हैं.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश ने अपने पड़ोसी राज्यों के कलाकारों को भी फेस्टिवल में आमंत्रित किया हुआ है. शिमला में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं.
मैदान इलाकों में इन दिनों तपती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. वहीं, शिमला में मौसम खूबसूरत है. हालांकि, शिमला में भी दोपहर के वक्त तापमान ज्यादा रहता है, लेकिन सुबह और शाम का मौसम बेहद सुहावना है.
शिमला में शाम का सुहावना मौसम इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल में चार चांद लगाने का काम कर रहा है. एक तरफ जहां समर फेस्टिवल राज्य में छोटे कलाकारों को बड़ा मंच प्रदान कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर दिसंबर फेस्टिवल से पर्यटकों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -