Shimla Nagar Nigam Chunav Results: नगर निगम शिमला में महिलाओं का दबदबा, 20 वार्डों पर महिलाओं की जीत
कांग्रेस की 14 महिला पार्षद जीत कर आने के बाद अब महिला डिप्टी मेयर मिलने की सुगबुगाहट भी तेज हो चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचूंकि इस बार सदन में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. ऐसे में पार्टी को डिप्टी मेयर के तौर पर महिला को आगे करना होगा. हालांकि यह फैसला पार्टी आलाकमान को लेना है.
नगर निगम शिमला में भराड़ी, रुल्दूभट्टा, कैथू, अनाडेल, कच्चीघाटी, टूटीकंडी, नाभा, राम बाजार, लोअर बाजार, बेनमोर, अप्पर ढली, लोअर ढली, मल्याणा, कसुम्पटी, विकासनगर, पटयोग और न्यू शिमला में महिला पार्षद जीती हैं.
एक अन्य दिलचस्प बात यह भी है कि भाजपा की कुल नौ पार्षदों में से छह पार्षद महिला हैं.
गौरतलब है कि नगर निगम शिमला चुनाव में 50 फीसद सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं.
नगर निगम शिमला के कुल 34 वार्डों में से 24 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने 9 और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट) ने सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल की.
बहुमत के लिए 18 सीटों पर जीत की जरूरत थी. नगर निगम शिमला चुनाव में आम आदमी पार्टी न तो अपना खाता खोल सकी और न ही किसी सीट पर अपनी जमानत जब्त होने से बचा सकी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -