In Pics: बर्फबारी और कड़कड़ाती ठंड के बीच ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे शिमला के पुलिस जवान, बिना आराम किए लोगों की कर रहे मदद
हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. शिमला के भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा अन्य इलाकों में भी बारिश का क्रम सुबह से ही जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबर्फबारी और बारिश की वजह से तापमान भी भारी गिरावट आई है. बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख भी कर रहे हैं. ऐसे में यहां ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखना भी एक बड़ी चुनौती बन गई है.
बर्फबारी और बारिश की वजह से सड़क पर खासी फिसलन है. सड़क पर फिसलन होने के साथ यात्रियों की सुरक्षा भी चिंता का सबब है.
माइनस डिग्री तापमान के बीच भी शिमला पुलिस के जवान लगातार ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं. शिमला शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने और ऊपरी शिमला में बर्फबारी के बीच गाड़ियों को बाहर निकालने के लिए पुलिस के जवान पुलिस के जवान बिना आराम किए अपनी ड्यूटी निभा रहे है.
शिमला पुलिस के जवान सुबह से ही ग्राउंड जीरो पर डटकर लोगों को परेशानी से निकलने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा जगह-जगह शिमला पुलिस की पेट्रोलिंग व्हीकल भी लोगों की मदद कर रही है.
पुलिस पेट्रोलिंग व्हीकल न सिर्फ गाड़ियों को बर्फ से बाहर निकलने में मदद कर रही है, बल्कि रास्ते में फंसे लोगों को भी गंतव्य स्थल तक पहुंचा रही है. हाड कंपा देने वाली ठंड में शिमला पुलिस के जवानों के जज्बे की जमकर तारीफ हो रही है.
शिमला पुलिस के जवान लगातार ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने की अपील की है. कई सड़कों पर बर्फबारी की वजह से खासी फिसलन है. ऐसी सड़क पर सफर करना फिलहाल असुरक्षित है.
बर्फबारी के बीच पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -