शिमला में बर्फबारी से मौसम गुलजार, सैलानी झूमकर मना रहे खुशियां, देखें तस्वीरें
लंबे वक्त बाद दिसंबर महीने के अंत में इस तरह के बर्फबारी हो रही है. ऐसे में यह बागवानों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. साथ ही इस बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को भी गति मिलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, अगले चार से पांच घंटों के दौरान शिमला और आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ एक या दो बार मध्यम बर्फबारी जारी रहने की संभावना है.
पहाड़ों की रानी में आने वाले दिनों में शिमला विंटर कार्निवाल की भी शुरुआत होने जा रही है. इस कार्निवल में मिलने वाला मजा दोगुना हो गया है. साथ ही लोगों के मन में व्हाइट क्रिसमस मनाने की आज भी जग गई है.
शिमला के में सुरेंद्र चौहान ने कहा कि यह बर्फबारी शहर के लोगों के लिए सुखद संकेत है. इस बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों के भी चेहरे खिले हैं. बागवानों के लिए भी यह बर्फबारी फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला की टीमें ग्राउंड जीरो पर काम कर रही हैं, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
जिला प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए शिमला को पांच सेक्टर में बांटा है. हर सेक्टर में एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है, ताकि काम सही तरीके से किया जा सके.
सेक्टर-1- संजौली, ढली, कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा, बल्देयां. इसके प्रभारी एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर हैं. सेक्टर-2- ढली-संजौली बाईपास, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार से विक्ट्री टनल, कैथू, भराड़ी, चौड़ा मैदान, एजी ऑफिस, अनाडेल और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय. इसके प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत भारद्वाज हैं.
सेक्टर-3- टूटीकंडी बाईपास से शोघी, चक्कर, बालूगंज, टूटु, जतोग, नाभा, फागली, रामनगर, खलीणी, बीसीएस, विकास नगर. इसके प्रभारी एसडीएम शिमला शहरी भानू गुप्ता हैं.
सेक्टर-4- डीसी ऑफिस, विक्ट्री टनल से कार्ट रोड से छोटा शिमला, ओक ओवर, यूएस क्लब, रिज, होली लॉज, जाखू, रिच माउंट, रामचन्द्र चौक, कमला नेहरू अस्पताल और उच्च न्यायालय. इसकी प्रभारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा हैं.
सेक्टर-5- हिमाचल प्रदेश सचिवालय, छोटा शिमला, ब्रॉकहॉस्ट, मेहली, कसुम्पटी और पंथाघाटी. इसके प्रभारी शिमला के एडीसी अभिषेक वर्मा हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -