एक्सप्लोरर
वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार शिमला, खूबसूरत मौसम का लुत्फ उठा रहे सैलानी
Shimla Tourist News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. लॉन्ग वीकेंड के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की रानी का दीदार करने के लिए पहुंचे हुए हैं.
![Shimla Tourist News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. लॉन्ग वीकेंड के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की रानी का दीदार करने के लिए पहुंचे हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/6bbec45c3938ab3a3b79f4acec7746dc1715447373886694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिमला में दोपहर के वक्त हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया और इसके बाद पर्यटक जमकर इस खूबसूरत मौसम का लुत्फ उठाते हुए नजर आए.
1/7
![शुक्रवार को परशुराम जयंती और इस बार दूसरा शनिवार होने के चलते पर्यटक बड़ी संख्या में अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए शिमला पहुंचे हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/e86734f51b489ef3ce5825fef681992ea17aa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्रवार को परशुराम जयंती और इस बार दूसरा शनिवार होने के चलते पर्यटक बड़ी संख्या में अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए शिमला पहुंचे हुए हैं.
2/7
![इस बार तीन दिन लंबा वीकेंड मनाने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ शिमला का रुख किए हुए है. इससे पर्यटन कारोबारी में भी खासा उत्साह है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/30ff3d79e20dad3adf710d132be62607fd227.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बार तीन दिन लंबा वीकेंड मनाने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ शिमला का रुख किए हुए है. इससे पर्यटन कारोबारी में भी खासा उत्साह है.
3/7
![पर्यटन कारोबारी प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर इस बार पर्यटकों की अच्छी आमद है. शिमला में करीब 70 फ़ीसदी होटल बुक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/9e245a5a9a9882f00e3b0e3446940854a0947.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पर्यटन कारोबारी प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर इस बार पर्यटकों की अच्छी आमद है. शिमला में करीब 70 फ़ीसदी होटल बुक हैं.
4/7
![दिल्ली से अपने परिवार के साथ शिमला घूमने के लिए पहुंचे रजत कपूर ने बताया कि वह परिवार के पहली बार शिमला घूमने के लिए पहुंचे हैं. जहां दिल्ली में भारी गर्मी पड़ रही है, तो वहीं शिमला में मौसम ठंडा और खूबसूरत है. वह इस मौसम का परिवार के साथ खूब लुत्फ उठा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/da9b9fa40d307e4f5223ed5cec6eb24efbd3a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली से अपने परिवार के साथ शिमला घूमने के लिए पहुंचे रजत कपूर ने बताया कि वह परिवार के पहली बार शिमला घूमने के लिए पहुंचे हैं. जहां दिल्ली में भारी गर्मी पड़ रही है, तो वहीं शिमला में मौसम ठंडा और खूबसूरत है. वह इस मौसम का परिवार के साथ खूब लुत्फ उठा रहे हैं.
5/7
![रजत कपूर के पिता दिनेश कपूर ने कहा कि पहले वह सिर्फ दो दिन के लिए ही शिमला घूमने के लिए आए थे, लेकिन खूबसूरत मौसम के चलते रविवार को भी अब शिमला रुकने का ही प्लान है. वह शिमला के साथ आसपास के इलाकों में भी घूमकर खूबसूरत वादियों का मजा लेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/54e4cb628a06dc4537847892bb56e4215c792.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रजत कपूर के पिता दिनेश कपूर ने कहा कि पहले वह सिर्फ दो दिन के लिए ही शिमला घूमने के लिए आए थे, लेकिन खूबसूरत मौसम के चलते रविवार को भी अब शिमला रुकने का ही प्लान है. वह शिमला के साथ आसपास के इलाकों में भी घूमकर खूबसूरत वादियों का मजा लेंगे.
6/7
![हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का नौ फीसदी से ज्यादा हिस्सा है. प्रदेश के लाखों लोगों का रोजगार पर्यटन से जुड़ा हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/0d7ce29e077620ad14d2f2f928e3d100ee732.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का नौ फीसदी से ज्यादा हिस्सा है. प्रदेश के लाखों लोगों का रोजगार पर्यटन से जुड़ा हुआ है.
7/7
![गर्मियों में हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में टूरिस्ट सीजन रफ्तार पकड़ता है. इससे लाखों लोगों की रोजी-रोटी चलती है. इनमें होटल मालिकों के साथ दुकानदार, घोड़ा संचालक, फोटोग्राफर, टूरिस्ट गाइड और टैक्सी ड्राइवर शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/756274d9f305fa30f4c3ab3ef9eef6e522ecc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गर्मियों में हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में टूरिस्ट सीजन रफ्तार पकड़ता है. इससे लाखों लोगों की रोजी-रोटी चलती है. इनमें होटल मालिकों के साथ दुकानदार, घोड़ा संचालक, फोटोग्राफर, टूरिस्ट गाइड और टैक्सी ड्राइवर शामिल हैं.
Published at : 11 May 2024 11:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)