वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार शिमला, खूबसूरत मौसम का लुत्फ उठा रहे सैलानी
शुक्रवार को परशुराम जयंती और इस बार दूसरा शनिवार होने के चलते पर्यटक बड़ी संख्या में अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए शिमला पहुंचे हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार तीन दिन लंबा वीकेंड मनाने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ शिमला का रुख किए हुए है. इससे पर्यटन कारोबारी में भी खासा उत्साह है.
पर्यटन कारोबारी प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर इस बार पर्यटकों की अच्छी आमद है. शिमला में करीब 70 फ़ीसदी होटल बुक हैं.
दिल्ली से अपने परिवार के साथ शिमला घूमने के लिए पहुंचे रजत कपूर ने बताया कि वह परिवार के पहली बार शिमला घूमने के लिए पहुंचे हैं. जहां दिल्ली में भारी गर्मी पड़ रही है, तो वहीं शिमला में मौसम ठंडा और खूबसूरत है. वह इस मौसम का परिवार के साथ खूब लुत्फ उठा रहे हैं.
रजत कपूर के पिता दिनेश कपूर ने कहा कि पहले वह सिर्फ दो दिन के लिए ही शिमला घूमने के लिए आए थे, लेकिन खूबसूरत मौसम के चलते रविवार को भी अब शिमला रुकने का ही प्लान है. वह शिमला के साथ आसपास के इलाकों में भी घूमकर खूबसूरत वादियों का मजा लेंगे.
हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का नौ फीसदी से ज्यादा हिस्सा है. प्रदेश के लाखों लोगों का रोजगार पर्यटन से जुड़ा हुआ है.
गर्मियों में हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में टूरिस्ट सीजन रफ्तार पकड़ता है. इससे लाखों लोगों की रोजी-रोटी चलती है. इनमें होटल मालिकों के साथ दुकानदार, घोड़ा संचालक, फोटोग्राफर, टूरिस्ट गाइड और टैक्सी ड्राइवर शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -