Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार हुआ शिमला, 24 घंटे में 13 हजार 255 गाड़ियों की आवाजाही
राजधानी शिमला में सुबह से ही धूप खिली हुई है और इस खूबसूरत मौसम का पर्यटक और स्थानीय लोग जमकर मजा ले रहे हैं. सर्दियों में खली इस चटक धूप से मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवीकेंड पर पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी के चेहरे भी खिल उठे हैं. वीकेंड पर शिमला में होटल ऑक्युपेंसी भी 60 फीसदी तक पहुंच चुकी है. आने वाले दिनों में यह ऑक्युपेंसी और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक सोलन से शिमला की ओर 4 हजार 504 गाड़ियां आई. इनमें 1 हजार 744 गाड़ियां दूसरे राज्यों की शामिल हैं.
इसी तरह शिमला से सोलन की तरफ 8 हजार 751 गाड़ी आई. इनमें 3 हजार 137 गाड़ियां बाहरी राज्यों की शामिल हैं. इस तरह 24 घंटे में 13 हजार 255 गाड़ियों की आवाजाही हुई है.
पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के बाद शिमला की सरकारी सड़कों पर भी गाड़ियों का दबाव देखा जा रहा है. ऐसे में शिमला के ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी प्रो-एक्टिव होकर काम कर रहे हैं.
शिमला के साथ हिमाचल प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर 15 दिसंबर के बाद टूरिस्ट सीजन शुरू होगा. इस दौरान पर्यटकों की भारी आमद की उम्मीद जताई जा रही है.
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शिमला में पहली बार विंटर कार्निवल भी होने जा रहा है. विंटर कार्निवल 25 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -