एक्सप्लोरर
In Pics: शिमला के ठंड भरे मौसम में पर्यटकों की भारी भीड़, जमकर ले रहे खूबसूरत मौसम का मजा
Shimla Weather News: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला गया है. प्रदेश की राजधानी शिमला में भी बादल छाए हुए है. इस बीच पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

(शिमला में बढ़ी पर्यटकों की संख्या)
1/7

हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे. बादलों की वजह से प्रदेश में राजधानी के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
2/7

शिमला में ठंड के बीच पर्यटकों ने जमकर इस ठंड भरे मौसम का मजा लिया. वहीं, स्थानीय लोग भी शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर खूबसूरत मौसम का मजा लेते नजर आए.
3/7

लोगों ने ठंड भरे मौसम में आइसक्रीम का भी मजा लिया. इसके अलावा चाय की दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड़ नजर आई. ठंड के मौसम में लोग गर्म गुलाब जामुन के भी चटकारे लेते दिखे.
4/7

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहने के बाद वीरवार को एक बार फिर मौसम करवट लेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के चलते हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है.
5/7

दिसंबर महीने में टूरिस्ट सीजन की शुरुआत होने से पहले नवंबर महीने के अंत से ही पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 15 दिसंबर के बाद प्रदेश में टूरिस्ट सीजन की शुरुआत होगी. इसके लिए प्रदेश में अभी से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
6/7

हिमाचल प्रदेश में जुलाई के महीने में आपदा आने से पहले बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे थे. प्रदेश के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ लगी हुई थी.
7/7

जुलाई-अगस्त के महीने में हिमाचल प्रदेश में आई आपदा की वजह से पर्यटन कारोबार डिटेल हुआ, लेकिन अब व्यवस्था वापस पटरी पर लौट के बाद पर्यटन कारोबार भी पटरी पर लौट रहा है.
Published at : 27 Nov 2023 06:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
Advertisement
