एक्सप्लोरर
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के खानपान पर फिर उठाए सवाल, 'जिन मंदिरों में जा रही, वहां...'
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. इससे पहले वार और पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है. मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर कंगना रनौत के खान-पान पर सवाल खड़े किए.
![हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. इससे पहले वार और पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है. मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर कंगना रनौत के खान-पान पर सवाल खड़े किए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/0360469ef9f3b58477a79ae9f4c757461716271789958124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रमादित्य सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कंगना रनौत के खानपान को लेकर जिस तरह की बातें निकलकर सामने आ रही हैं. उसके बाद जिन-जिन मंदिरों में वह जा रही हैं, वहां सफाई की जरूरत है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ऐसा वह नहीं, बल्कि देव समाज से जुड़े लोग कह रहे हैं.
1/6
![विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बात का सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रचार हो रहा है. विक्रमादित्य सिंह कंगना रनौत पर बीफ खाने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि कंगना रनौत ने पहले खुद ही इस बात को माना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/54207132dceacf86bf5ddd5973c55c7704214.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बात का सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रचार हो रहा है. विक्रमादित्य सिंह कंगना रनौत पर बीफ खाने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि कंगना रनौत ने पहले खुद ही इस बात को माना है.
2/6
![विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे सच्चे हिंदू हैं और सनातन के ध्वज को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके पिता वीरभद्र सिंह ने ही मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाया था. इसके अलावा मंडी और कुल्लू में देव सदन बनाने का श्रेय भी वीरभद्र सिंह को जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/d719ae06f25ed78aa3b7e9ed7ebff5dbebf5b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे सच्चे हिंदू हैं और सनातन के ध्वज को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके पिता वीरभद्र सिंह ने ही मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाया था. इसके अलावा मंडी और कुल्लू में देव सदन बनाने का श्रेय भी वीरभद्र सिंह को जाता है.
3/6
![मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह कहा कि वीरभद्र सिंह ने हमेशा ही देव समाज के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र को ऐसे सांसद की जरूरत है, जो उनके परेशानियों को समझें और लोकसभा में उठा सके. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत दो नावों पर सवार हैं. उनकी एक टांग मुंबई और एक टांग मंडी में है. उन्होंने कहा कि दो नाव में सवार व्यक्ति डूब ही जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/1641d0203644b61d52259ace33029c691a39d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह कहा कि वीरभद्र सिंह ने हमेशा ही देव समाज के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र को ऐसे सांसद की जरूरत है, जो उनके परेशानियों को समझें और लोकसभा में उठा सके. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत दो नावों पर सवार हैं. उनकी एक टांग मुंबई और एक टांग मंडी में है. उन्होंने कहा कि दो नाव में सवार व्यक्ति डूब ही जाता है.
4/6
![विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के उसे बयान पर कोई भी पलटवार किया, जिसमें कंगना रनौत ने उनके परिवार पर कुर्सी से चिपकने के आरोप लगाए थे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुर्सी से चिपकना उनके खून में नहीं है. लोकतंत्र में जनता ही कुर्सी पर बिठा सकती है. कंगना ने यह डायलॉग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं से ही बोलना सीखे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/f203c944ef6869474fb49c316e847da0b77a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के उसे बयान पर कोई भी पलटवार किया, जिसमें कंगना रनौत ने उनके परिवार पर कुर्सी से चिपकने के आरोप लगाए थे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुर्सी से चिपकना उनके खून में नहीं है. लोकतंत्र में जनता ही कुर्सी पर बिठा सकती है. कंगना ने यह डायलॉग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं से ही बोलना सीखे हैं.
5/6
![विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी 10 साल से प्रधानमंत्री के पद पर हैं और 400 पार का नारा देकर कुर्सी पर बैठना चाह रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/9c0873e5527a2e4fea4f459505d9e47ac605b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी 10 साल से प्रधानमंत्री के पद पर हैं और 400 पार का नारा देकर कुर्सी पर बैठना चाह रहे हैं.
6/6
![विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए कंगना रनौत का कोई विजन नहीं है. वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करने में लगी हुई हैं. वे प्रधानमंत्री को कभी भगवान राम तो कभी भगवान विष्णु का अवतार बता रही हैं. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत की सांसद बनने की इच्छा कभी पूरी नहीं होगी. वह सिर्फ अंधभक्ति पर ही विश्वास करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/89b9410cc580f002adea2b41dd105a3095d51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए कंगना रनौत का कोई विजन नहीं है. वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करने में लगी हुई हैं. वे प्रधानमंत्री को कभी भगवान राम तो कभी भगवान विष्णु का अवतार बता रही हैं. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत की सांसद बनने की इच्छा कभी पूरी नहीं होगी. वह सिर्फ अंधभक्ति पर ही विश्वास करती हैं.
Published at : 21 May 2024 11:47 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)