एक्सप्लोरर
कौन हैं हिमाचल की अधिकारी ओशिन शर्मा? ट्रांसफर के बाद देशभर में हो रही चर्चा
Oshin Sharma News: हिमाचल प्रशासनिक सेवा की अधिकारी ओशिन शर्मा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. प्रशासनिक अधिकारी के साथ उनकी पहचान सोशल मीडिया फेम के तौर पर भी है.

Oshin Sharma Transfer: हिमाचल प्रशासनिक सेवा की अधिकारी ओशिन शर्मा इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में जिला मंडी के संधोल में तहसीलदार के पद से उनका तबादला किया गया है.
1/9

फिलहाल उन्हें कोई भी नई पोस्टिंग नहीं दी गई. इससे पहले काम में लेटलतीफी के चलते उन्हें एसडीएम धर्मपुर ने नोटिस भी दिया था. फिलहाल ओशिन शर्मा बिना पोस्टिंग तैनात हैं और शिमला में डिपार्मेंट ऑफ पर्सनल में रिपोर्ट कर रही हैं.
2/9

जानकारी है कि ओशिन शर्मा की मिले नोटिस और बिना पोस्टिंग तबादले में कोई आपसी संबंध नहीं है. HAS ओशिन शर्मा जिस 2021 बैच की अधिकारी हैं, उस बैच के कई अन्य अधिकारियों को भी नई पोस्टिंग अभी मिलनी है.
3/9

इनमें अर्शिया शर्मा, शिखा और मोहित रत्न भी शामिल हैं. ओशिन शर्मा के बैच के यह सभी अधिकारी भी नई पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं.
4/9

ओशिन शर्मा मूल रूप से गद्दी समुदाय से संबंध रखती हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पंजाब यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री सब्जेक्ट में पूरी की है. साल 2019 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की और ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के तौर पर चुनी गई.
5/9

इसके बाद साल 2020 में ओशिन शर्मा ने दोबारा परीक्षा दी और उनका चयन बतौर एसडीएम हुआ. मौजूदा वक्त में वह प्रोविजनल तौर पर तहसीलदार संधोल के पद पर तैनात थी. आने वाले वक्त में उनकी तैनाती एसडीएम के तौर पर होनी है.
6/9

ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय हैं. यहां वे रील्स और स्कूल-कॉलेज या कार्यक्रमों दिए गए अपने भाषण भी अपलोड करती हैं. महिला सशक्तिकरण को लेकर भी ओशिन अपनी बात बेबाकी से रखती आ रही हैं.
7/9

ओशिन शर्मा लाडली फउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. ओशिन शर्मा के इंस्टाग्राम पर 3.47 लाख, फेसबुक पर करीब तीन लाख 2.95K लाख और यू-ट्यूब पर लगभग 59.8 हजार फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उनकी बहन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा गया था, जिसमें वे बैंक पीओ की परीक्षा को लेकर जानकारी दे रही थीं. ओशिन की छोटी बहन बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत हैं.
8/9

साल 2021 में ओशिन शर्मा की शादी विधायक रहे विशाल नेहरिया के साथ हुई थी. दोनों ही एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे. विशाल साल 2019 में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव जीते थे. जब दोनों की शादी हुई, तो विशाल विधायक थे और ओशिन शर्मा HAS अधिकारी. दोनों ने गद्दी रीति-रिवाज से विवाह किया था.
9/9

शादी के कुछ वक्त बाद ही ओशिन ने विशाल पर मारपीट करने के साथ टॉर्चर के आरोप लगाए. कई दिनों तक विवाद भी हुआ, लेकिन फिर दोनों ने आपसी समझ से अलग होने का फैसला लिया. बाद में दोनों ने कानूनी तौर पर तलाक ले लिया. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विशाल नेहरिया का टिकट काटकर राकेश चौधरी को दे दिया. फिलहाल, नेहरिया चुनावी राजनीति में अपनी भविष्य की राह तलाश में लगे हैं.
Published at : 17 Sep 2024 02:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion