एक्सप्लोरर
Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, कैंप के बीच से गुजरा सैलाब, सामने आईं दिल दहलाने वाली तस्वीरें

(अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल)
1/6

अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया है. बादल फटने पर सैलाब कैंप के बीच से गुजरा. हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कुदरत के इस कहर की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.
2/6

हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है और हालात की जानकारी ली है. बचाव और राहत कार्य जारी है. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
3/6

जानकारी के मुताबिक सैलाब में 25 टेंट बह गए हैं और तीन लंगर को नुकसान पहुंचा है. रेस्कूय ऑपरेशन जारी है.
4/6

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, "बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है. NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं. लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं."
5/6

राहत और बचाव कार्य जारी है. ये हादसा करीब शाम साढ़े पांच बजे हुआ है.
6/6

इस हादसे पर आईटीबीपी का बयान सामने आया है. उसने कहा कि कुछ लोगों के बहने की खबर है.
Published at : 08 Jul 2022 07:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion