धर्म की वजह से फारुक अब्दुल्ला ने किया था बेटी सारा और सचिन पायलट की शादी का विरोध, खुद ईसाई धर्म में की थी शादी
भारतीय राजनीति में फारुक अब्दुल्ला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके परिवार के तीन लोग पूर्ववर्ती राज्य जम्मू औ कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला की निजी जिन्दगी बहुत ही रोचक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफारुक अब्दुल्ला ने साल 1967 में ब्रिटेन निवासी मौली से शादी की थी. मौली और फारुक लव मैरिज की थी. फारुक जहां मुस्लिम तो वहीं मौली क्रिश्चियन हैं.
हालांकि खुद दूसरे धर्म में शादी करने वाले फारुक अपनी बेटी सारा अब्दुल्ला के सचिन पायलट से शादी करने पर नाराज हो गए थे. नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि साल 2004 में जब सारा और सचिन ने शादी की तो अब्दुल्ला परिवार से कोई मौजूद नहीं था.
फारुक और मौली के चार बच्चे हैं. इसमें तीन बेटियां और तीन बेटे हैं. बेटियों में - साफिया, हिना और सारा हैं और तो वहीं बेटे उमर अब्दुल्ला हैं.
माना जाता है कि जयपुर से MBBS की पढ़ाई कर के लंदन गए फारुक की मुलाकात वहा मौली से हुई. फारुक जिस अस्पताल में डॉक्टर थे, मौली वहीं नर्स थीं.
अस्पताल में काम करते हुए ही दोनों के बीच प्यार पढ़ा और दोनों ने एक साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया. दोनों ने अपने परिवार की अनुमति के बाद शादी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -