Hijab Row: धर्म के नाम पर एक्टिंग छोड़ने वाली Zaira Waseem हिजाब के सपोर्ट में उतरीं, चर्चा में है उनका बयान, जानें
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली जायरा वसीम (Zaira Wasim) को कौन नहीं जानता. 'दंगल' गर्ल के नाम से मशहूर जायरा एक्टिंग छोड़ चुकी हैं. अब उन्होंने हिजाब विवाद (Hijab controversy) पर अपनी राय रखी है जिसकी वजह से चर्चा में हैं. जानिए क्या कहा है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजायरा वसीम (Zaira Wasim) ने सोशल मीडिया पर हिजाब के मसले को लेकर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया. इस नोट में जायरा वसीम ने लिखा कि इस्लाम में हिजाब सिर्फ एक पसंद भर नहीं है बल्कि ये एक जिम्मेदारी है. जब भी कोई महिला हिजाब का इस्तेमाल करती है वो खुदा को लेकर अपनी इस जिम्मेदारी को पूरा कर रही होती है.
जायरा वसीम ने लिखा है कि हिजाब को पहनकर ना सिर्फ महिलाएं अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रही हैं बल्कि ये उनका अपने ईश्वर के प्रति प्रेम को दिखाता है. साथ ही इससे साफ हो जाता है कि उन्होंने खुद को अपने ईश्वर के प्रति समर्पित कर दिया है.
जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया नोट में आगे लिखा कि मैं भी एक महिला हूं. मैं भी हिजाब पहनती हूं. और मैं इस सिस्टम का जोरदार विरोध करती हूं जिसमें महिलाओं को उनकी धार्मिक परंपराओं को पूरा करने से रोका जा रहा है और परेशान किया जा रहा है. एक ऐसा सिस्टम जिसमें शिक्षा और हिजाब में से किसी एक को चुनना पड़े वो पूरी तरह से अन्याय ही है.
दरअसल कर्नाटक के उडुपी जिले से शुरू हुआ ये विवाद अब देश के अलग-अलग हिस्सों में दिखाई देने लगा है. वहीं सियासी बयानबाजियों ने इसे और हवा दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -