In Pics: उत्तरी कश्मीर के बर्फीले माछल सेक्टर से गर्भवती महिला को किया एयरलिफ्ट, सेना ने पेश की मिसाल
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेवाभाव का प्रदर्शन कर सेना ने भारत को गौरवान्वित किया है. जवानों ने एक गर्भवती महिला को गंभीर हालत में एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया. सेना ने मंगलवार को बताया कि माछल सेक्टर के बर्फीले डूडी गांव से गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया गया. (फोटो क्रेडिट-IANS)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाछल सेक्टर के डूडी में स्थानीय सेना इकाई को सरपंच का फोन आया. बताया गया कि चार महीने की गर्भवती 35 वर्षीय जरीना बेगम की हालत गंभीर है. सेना ने कहा कि 7 जनवरी से 14 जनवरी तक अत्यधिक बर्फबारी के कारण वर्तमान में पूरा माछल सेक्टर ढक गया है. इसलिए चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सड़कों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. (फोटो क्रेडिट-IANS)
सेना ने ऑपरेशन चलाने का फैसला किया. अभियान में आर्मी, वायु सेना और जिला प्रशासन को शामिल किया गया. कश्मीर घाटी में ऑपरेशनल ड्यूटी पर वायुसेना के विमानों को डायवर्ट कर तेजी से हवाई निकासी की योजना बनाई गई. आर्मी ने कहा, जिला प्रशासन ने तत्काल चिकित्सा आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शीघ्र मांग की. (फोटो क्रेडिट-IANS)
एओसी जम्मू-कश्मीर ने हवाई निकासी के लिए तत्काल मंजूरी दे दी. सेना के जवानों ने गर्भवती महिला को जल्दी से डूडी आर्मी हेलीपैड पहुंचाया. वायु सेना के अधिकारियों ने विंग कमांडर एन. चौधरी और स्क्वाड्रन लीडर ए. पांडे समेत एमआई -17 हेलीकॉप्टर को तुरंत भेज दिया. (फोटो क्रेडिट-IANS)
गंभीर रूप से बीमार गर्भवती महिला को पति और दो महिला रिश्तेदारों समेत कुपवाड़ा में सेना के हेलीपैड पर ले जाया गया. कुपवाड़ा हेलीपैड पर आर्मी इमरजेंसी मेडिकल रिस्पांस टीम ने कार्यभार संभाला. आगे की चिकित्सा के लिए गर्भवती महिला को जिला अस्पताल कुपवाड़ा ले जाया गया. (फोटो क्रेडिट-IANS)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -