एक्सप्लोरर
IRCTC Vaishno Devi Yatra: वैष्णों माता के दर्शन करना चाहते हैं तो IRCTC के इस पैकेज को चुनें और कम बजट में पूरी करें यात्रा

माता वैष्णों देवी
1/6

अगर आपकी कम खर्च में माता वैष्णों देवी के दर्शन करने की योजना है तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का फायदा उठा सकते हैं. ये आपको बजट में माता के दर्शन कराएगा और आपके रहने से लेकर खाने तक का इंतजाम करेगा. तीन रातों और चार दिन के इस टुअर में खर्चा सात हजार के करीब आएगा. अगर ज्यादा लोग हैं तो खर्च और कम हो जाएगा. जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के डिटेल्स.
2/6

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम है ‘मातारानी राजधानी पैकेज (स्पेशल)’. इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी. सात नवंबर से रोज (वीकेंड को छोड़कर) इस टुअर के अंतर्गत ट्रेन चलेगी. थर्ड एसी में यात्रियों को सफर कराया जाएगा.
3/6

इस टुअर के लिए ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेनी होगी जिसके बाद टुअर नई दिल्ली-जम्मू-कटड़ा-बाणगंगा-कटड़ा-जम्मू-नई दिल्ली होते हुए पूरा होगा. पहले दिन रात को नई दिल्ली से ट्रेन रात में 8.40 पर चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्मू पहुंच जाएगी.
4/6

जम्मू से शेयररिंग बेसिस पर यात्रियों को कटड़ा ले जाया जाएगा और रास्ते में सरस्वती धाम में यात्री की पर्ची कटवाई जाएगी. उसके बाद होटल पहुंचा दिया जाएगा. इस तरह आपका टुअर आगे बढ़ेगा और अगले दिन दर्शन के बाद वापस होटल में डिनर दिया जाएगा.
5/6

अगर आप अकेले टुअर के लिए जाते हैं तो आपको इसके लिए 7750 रुपए खर्च करने होंगे. अगर दो लोग हैं तो खर्च घटकर 6040 रुपए प्रति व्यक्ति हो जाएगा. इसी तरह तीन लोगों के होने पर खर्च होगा 5795 रुपए. बच्चा साथ है तो पांच हजार रुपए और लगेंगे.
6/6

यात्रा के समय अपने साथ में कोविड रिपोर्ट जरूर ले जाएं वरना आपको रेलवे स्टेशन से एंट्री नहीं मिलेगी. इसी तरह अगर आपके पास दोनों वैक्सीन लगने का मान्य सर्टिफिकेट है तो आपको कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखानी होगी. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं – irctctourism.com
Published at : 06 Dec 2021 12:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
