Jammu and Kashmir : PM Modi के जम्मू दौरे से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने ऐसे ढेर किए जैश के दो आतंकी, देखें तस्वीरें
Jammu and Kashmir - प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के ठीक पहले जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल सुबह सवेरे सुरक्षाबलों की एक बस पर आतंकियों ने फायरिंग की थी. इस दौरान CISF का एक ASI शहीद हो गया. वहीं सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया. इस दौरान आतंकियों से भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं जो इशारा करते हैं कि प्रधानमंत्री के सांबा दौरे से पहले किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी की जा रही थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल सुबह के वक्त रूटीन ड्यूटी पर जा रहे CISF के जवानों से भरी एक बस पर आंतकियों ने फायरिंग की थी. ये हमला चड्ढा कैंप के पास सुबह सवा चार बजे के आसपास हुआ था.
इस हमले में CISF के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एसपी पाटिल शहीद हो गए. साथ ही दो अन्य जवान जख्मी हुए थे. इसके बाद सुरक्षाबलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की शुरुआत की गई.
वहीं जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी दी कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से जैश ए मुजाहिदिन के आतंकियों ने सुजवां इलाके में हमला किया था. इस हमले को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.
डीजीपी ने कहा कि ये प्रदेश में किसी बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकता है और पीएम मोदी के दौरे से पहले हालात को बिगाड़ने की एक कोशिश थी जिसे नाकाम कर दिया गया. एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि आतंकियों के पास से 2 एके-47 के साथ भारी संख्या में असलहा मिला है. साथ ही दो सैटेलाइट फोन और कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -