Jammu-Kashmir Tourist Places: कश्मीर घूमने का है प्लान तो इन घाटियों में जरूर घूमें
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यह हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा है. लोग देश-विदेश से घूमने पहुंचते हैं. यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत घाटियां हैं. मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य, हरे-भरे जंगल और झीलों सहित कई ऐसे स्थल हैं, जो आपकी यात्रा को यादगार बना सकता है. आइये जानते हैं उन घाटियों के बारें में...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेताब घाटी- ये नाम बॉलीवुड की एक फिल्म पर पड़ा है. दरअसल 1983 में सनी देओल और अमृता सिंह की 'बेताब' नाम से एक फिल्म आई थी. उस फिल्म की शूटिंग इसी घाटी में हुई थी, जिसके बाद इस घाटी का नाम बेताब वैली रखा गया था. यह घाटी अमरनाथ के लोकप्रिय गुफा मंदिर के रास्ते में आती है. बेताब घाटी में कैंपिंग और ट्रेकिंग का आनंद भी ले सकते हैं. शांत वातावरण, हरा-भरा पहाड़ी दृश्य, वनस्पतियां, झील और नदी इस वैली को खास बनाती है.
पूंछ घाटी- भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित यह घाटी पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र में रहती है. पहाड़ों की पीर पंजाल श्रृंखला से घिरे इस घाटी का मुख्य आकर्षण सुंदर प्राकृतिक झीलें, हरे-भरे घास के मैदान और अल्पाइन पहाड़ हैं. इसके अलावा यहां सात झील और झरने हैं. इसमें 18वीं शताब्दी के किले के साथ-साथ सुरनकोट और मंडी हैमलेट्स भी हैं.
सिंध घाटी- इस घाटी का ऐतिहासिक महत्व है. सिंध घाटी रेशम मार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस घाटी ने भारत और चीन के बीच एक सेतु का काम किया. अल्पाइन घास के मैदान और घने देवदार के जंगलों के लिए यह घाटी लोकप्रिय है. साथ ही आप अगर यहां घूमने जाते हैं तो आईबेक्स और मारखोर जंगली जानवरों को भी देख सकते हैं.
युसमर्ग घाटी- यह घाटी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. युसमर्ग घाटी राजसी बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस जगह का मुख्य आकर्षण खूबसूरत पैदल मार्ग है, जो फूलों से लदी घास के मैदान और लुभावने दृश्य से सजे हैं. ट्रेकिंग और घुड़सवारी जैसी एक्टीविटिज को देखने और आजमाने के लिए यहां बहुत सारे ऑप्शन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -