Igloo Cafe: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे, देखिए बर्फ से बने इस अनोखे कैफे की तस्वीरें
Egloo Cafe: सर्दियों का मौसम सैलानियों के लिए खासा मुफीद होता है. इस बार पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी ने टूरिस्ट को और ज्यादा आकर्षित किया है. जम्मू कश्मीर में भी बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने के लिए सैलानी अच्छी खासी संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं इस बार गुलमर्ग में बना अनोखा और दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे देखने के लिए सैलानी काफी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. कैफे के मालिकों ने इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दावा पेश किया है. क्या इस कैफे की खासियत आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल गुलमर्ग में स्नोगलू यानि की बर्फ का इग्लू कैफे तैयार किया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये कैफे दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे है और पूरी तरह से बर्फ से तैयार किया गया है.
ये इग्लू कैफे 38 फीट ऊंचा और 44 फीट चौड़ा है. इससे पहले दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे होने का रिकॉर्ड 2016 में स्विट्जरलैंड के एक कैफे ने बनाया था.
चारों तरफ बर्फ ही बर्फ और बीच में इग्लू कैफे, सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. कैफे के अंदर टेबल और चेयर भी बर्फ से ही तैयार किए गए हैं. जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं.
टूरिस्ट ना सिर्फ आसपास की खूबसूरती का दीदार कर रहे हैं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े इग्लू कैफे में बैठकर अपनी थकान भी उतार रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -