जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर हंगामा, BJP के तीन विधायक घायल, देखें तस्वीरें
गुरुवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की बहाली पर ले गए प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामे में बीजेपी के तीन विधायक घायल हो गए.लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने विधानसभा में आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराया था, जिसमें लिखा था कि हम अनुच्छेट 370 और 35ए की बहाली चाहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद बीजेपी विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया. बीजेपी विधायक विरोध करते हुए खुर्शीद अहमद शेख के पास पहुंचे और उनके हाथ से बैनर छीना. हंगामा में घायल जम्मू के अखनूर से बीजेपी के विधायक मोहनलाल भगत के मुताबिक जम्मू कश्मीर विधानसभा में स्पीकर का दायित्व है, वह पक्षपात से भरा हुआ है. विधानसभा में जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस प्रदेश के लिए स्पेशल स्टेटस मांग रही थी, जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है.
दरअसल बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक वापस में भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से धक्का-मुक्की की गई. इसके बाद मार्शल ने आर एस पठानिया और कई अन्य बीजेपी विधायकों को सदन से बार निकाले का आदेश दिया था.
इसी बीच बीजेपी विधायक विशेष दर्जा प्रस्ताव वापस लो के नारे लगाते दिखाई दिए. इसपर स्पीकर ने उन्हें ने उन्हें कहा कि ये विधानसभा है, कोई मछली बाजार नहीं है. मोहनलाल भगत जो जम्मू कश्मीर पुलिस से रिटायर्ड एसपी हैं के मुताबिक स्पेशल स्टेटस के चलते ही जम्मू कश्मीर में अब तक चोर बाजारी हुई है. जम्मू कश्मीर में लाखों लोगों की कीमती जानें भी इसी के चलते गई हैं.
बता दें कि विधायक खुर्शीद अहमद शेख बारामूला से सांसद सांसद इंजीनियर राशिद के भाई हैं. राशिद को 2016 में आतंकी फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
बीजेपी विधायकों का आरोप है कि आर्टिकल 370 की वापसी का प्रस्ताव भारतीय संविधान और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन क्या दलितों, आदिवासियों और बच्चों और महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ है. बीजेपी विधायक का कहना है कि हमें लोगों ने अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है और हमारा फर्ज बनता है कि भारत के खिलाफ बात करने वाले या जो देश विरोधी तकते हैं, उनको हम सर नहीं उठाने देंगे, हम उन आवाजों को भी नहीं उठने देंगे.
370 की बहाली का पोस्टर दिखाए वाले खुर्शीद अहमद शेख ने कहा कि उन्होंने ऐसा करके कुछ गलत नहीं किया. उन्होंने सिर्फ विधानसभा को अप्रोच किया है वे हम ऐसा प्रस्ताव लाना चाहते हैं.
खुर्शीद अहमद शेख ने कहा कि क्या हमें बैनर दिखाने का हक नहीं है. बैनर में कुछ विवादित नहीं था कश्मीर के लोग भी 370 की वापसी चाहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -