Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir News: रामबन में भारी बारिश के बाद हुआ भूस्खलन, ट्रैफिक पर लगा ब्रेक, नेशनल हाइवे लगातार चौथे दिन बंद
रामबन जिले में भारी-बारिश हुई है. यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बाद भूस्खलन हुआ है. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअधिकारी ने बताया कि जिससे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार को भी बंद रहा. ट्रैफिक बंद होने पर आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. (फाइल फोटो)
यातायात विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने के प्रयास जारी हैं. सब कुछ ठीक रहा तो 3 से 4 घंटे में हाईवे बहाल कर दिया जाएगा. (फाइल फोटो)
अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए शुरुआत में केवल फंसे हुए ट्रैफिक को ही आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी. (फाइल फोटो)
श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग चारों ओर से घिरी घाटी के लिए आवश्यक आपूर्ति की एकमात्र जीवन रेखा है. ऐसे में राजमार्ग बंद होने से रोजमर्रा की जरूरत के सामान की किल्लत होने लगती है.
पेट्रोलियम उत्पाद, दवाएं, खाद्य पदार्थ, सब्जियां, मटन और पोल्ट्री उत्पादों सहित सभी आवश्यक चीजें इसी सड़क के माध्यम से यहां लाई जाती हैं.(फाइल फोटो)
उधर, श्रीनगर-लेह रोड, मुगल रोड, सिंथन-किश्तवाड़ रोड, बांदीपोरा-गुरेज़ और कुपवाड़ा-तंगधार सहित कश्मीर से बाहर जाने वाले अन्य सभी राजमार्ग भी बंद कर दिए गए हैं. (फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -