Famous Places of Jammu-Kashmir: कश्मीर को स्वर्ग बनाते हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, वादियों के दीवाने हैं तो जरूर करें सैर
Famous Picnic Spots Of Jammu-Kashmir: कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है. यहां की खूबसूरती देश ही नहीं विदेशी पर्यटकों को भी काफी आकर्षित करती है. बर्फीले पहाड़ और पेड़ों से घिरी वादियां का नजारा किसी के भी मन को जीत लेता है. अगर आप भी इस नजारे का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आज इस रिपोर्ट में हम आपको जम्मू के कुछ फेमस पिकनिक स्पॉट के बारे में बताने जा रहे हैं. डालिए रिपोर्ट पर एक नजर......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुलमर्ग – गुलमर्ग जम्मू कश्मीर का खूबसूरत हिल स्टेशन है. इसे फूलों का प्रदेश भी कहते हैं. अपनी हरियाली और सौम्य वातावरण के कारण आज एक पिकनिक और कैम्पिंग स्पॉट बन गया है.
बेताब घाटी – कश्मीर की इस घाटी का मौसम पूरे साल सुहावना रहता है. गर्मियों में यहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. प्रकृति की असल खूबसूरती आप यहां आकर देख सकते हैं.
डल झील – ये कश्मीर में दूसरी सबसे बड़ी झील है.जो 26 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है. पर्यटक यहां शिकारा यानी लकड़ी की नाव और हाउसबोट में सैर करने के लिए आते हैं. इसके साथ ही आप यहां स्विमिंग, वॉटर सर्फिंग, कायाकिंग, एंगलिंग और कैनोइंग जैसे प्रमुख वॉटर गेम्स का भी मजा उठा सकते हैं.
सोनमर्ग – ये कश्मीर का फेमस हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती भी पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है. ये हिल स्टेशन पाइन पेड़ों से घिरा हुआ है.
शालीमार बाग - शालीमार बाग कश्मीर घाटी में सबसे बड़ा मुगल गार्डन है. इसे 'हाउस ऑफ लव' से भी जाना जाता है. इस बाग का डिजाइन पर्शियन 'चार बाग' पर आधारित है. यहां का मुख्य आकर्षण 'चीनी खनास' है. जिसे रात में तेल के लैंप से रोशन किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -