Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
J&K: रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्टों से गुलजार हुआ धरती का 'स्वर्ग' Kashmir, नए साल और क्रिसमस के चलते गुलमर्ग के सभी होटल हुए बुक
कश्मीर की हसीन वादियां टूरिस्टों को काफी आकर्षित कर रही हैं. बता दें कि घाटी में पिछले एक महीने में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. सरकारी रिपोर्टों के मुताबिक नवंबर के महीने में एक लाख से ज्यादा टूरिस्टों ने कश्मीर घाटी का दौरा किया, जिसने सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघाटी में ताजा बर्फबारी की वजह से फेमस स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में देश और दुनिया भर के पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. आने वाले कुछ हफ्तों में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. खासतौर पर क्रिसमस और नये साल पर घाटी में टूरिस्टों की संख्या देखते ही बनती है.
घाटी में आने वाले पर्यटक कश्मरी की खूबसूरती से इतने इंप्रेस हो जाते हैं कि वे वे दूसरों को भी कश्मीर आने की सलाह देते हैं.
गुलमर्ग में बर्फ से ढके पहाड़ों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों को देखने के लिए गोंडोला की सवारी काफी यादगार सवारी में से एक है. बता दें कि यह एशिया का सबसे ऊंचा और सबसे लंबा रोपवे है.
गोंडोला गुलमर्ग से शुरू होता है और ये आपको समुद्र तल से 13000 फीट की ऊंचाई पर अपहरवत के पहाड़ों तक ले जाता है. अधिकारियों के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में इस रोपवे से रोजाना करीब 2-3 हजार लोग सफर कर रहे हैं.
बता दें कि पर्यटन कश्मीर घाटी के प्रमुख उद्योगों में से एक है. हजारों लोग इस सेक्टर से जुड़े हुए हैं. पिछले दो वर्षों में कोविड के कारण इस सेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा था. लेकिन इस साल स्टेकहोल्डर्स दो सालों में हुए नुकसान की भरपाई करने की उम्मीद कर रहे हैं.
बता दें कि गुलमर्ग के ज्यादातर होटल क्रिसमस और न्यू ईयर की वजह से पहले ही पूरी तरह से बुक हो चुके हैं. वहीं सरकार बड़ीं संख्या में टूरिस्टों की आमद के लिए तैयारी कर रही है और एक नया कोविड प्रोटोकॉल भी लागू कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -