एक्सप्लोरर
Jammu Kashmir News: जानिए- कौन थी अभिनेत्री Amreen Bhatt जिनकी आतंकियों ने गोली मारकर कर दी हत्या, सदमे में पूरा परिवार
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/b96e795785e6f45cfa94d6ee5ff8b6d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट की गोली मारकर हत्या
1/5
![जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं. बुधवार शाम को आठ बजे कश्मीर के बडगाम जिले के हिशरू इलाके में आतंकवादियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमरीन बट की हत्या की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है. अमरीन भट (Amreen Bhatt) कश्मीर की जानी पहचानी टीवी कलाकार थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/4b9d1ad6388149c9b96beeba7212e69f37710.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं. बुधवार शाम को आठ बजे कश्मीर के बडगाम जिले के हिशरू इलाके में आतंकवादियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमरीन बट की हत्या की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है. अमरीन भट (Amreen Bhatt) कश्मीर की जानी पहचानी टीवी कलाकार थी.
2/5
![अमरीन भट को लहूलूहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया था कि इस घटना में एक्ट्रेस का 10-वर्षीय भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हो गया. वह घटना के वक्त घर पर ही था और उसकी बांह में गोली लगी है. पुलिस ने बताया कि, ''इस जघन्य अपराध में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकवादी शामिल हैं. हालांकि घटना के तुरंत बाद इलाके को घेर लिया गया था और आतंकियों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नही मिला है. आतंकियों की तलाश लगातार जारी है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अमरीन भट को लहूलूहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया था कि इस घटना में एक्ट्रेस का 10-वर्षीय भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हो गया. वह घटना के वक्त घर पर ही था और उसकी बांह में गोली लगी है. पुलिस ने बताया कि, ''इस जघन्य अपराध में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकवादी शामिल हैं. हालांकि घटना के तुरंत बाद इलाके को घेर लिया गया था और आतंकियों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नही मिला है. आतंकियों की तलाश लगातार जारी है.
3/5
![अमरीन की निर्मम हत्या के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है उनके पिता का कहना है कि अंबरीन ही उनका घर चलाती थी, वह TV में काम करके कुछ पैसे कमाती थी और घर चलाने में मदद होती थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अमरीन की निर्मम हत्या के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है उनके पिता का कहना है कि अंबरीन ही उनका घर चलाती थी, वह TV में काम करके कुछ पैसे कमाती थी और घर चलाने में मदद होती थी.
4/5
![अभिनय के साथ-साथ अमरीन भट कोगायिका के रूप में भी जानते थे. अमरीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती थी. अमरीन अपनी हर तस्वीर में काफी सादगी पूर्ण लिबास में नजर आती थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अभिनय के साथ-साथ अमरीन भट कोगायिका के रूप में भी जानते थे. अमरीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती थी. अमरीन अपनी हर तस्वीर में काफी सादगी पूर्ण लिबास में नजर आती थीं.
5/5
![· 35 साल की अमरीन अपने सिंगिंग और एक्टिंग के वीडियोज सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस तक पहुंचाती थी उनके वीडियो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता था और इसी की बदौलत उन्होंने अच्छी लोकप्रियता पाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/4a47a0db6e60853dedfcfdf08a5ca249bce13.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
· 35 साल की अमरीन अपने सिंगिंग और एक्टिंग के वीडियोज सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस तक पहुंचाती थी उनके वीडियो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता था और इसी की बदौलत उन्होंने अच्छी लोकप्रियता पाई थी.
Published at : 26 May 2022 03:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)