Patnitop: कश्मीर घूमने जा रहे हैं तो पटनीटॉप जाना ना भूलें, तस्वीरों में जानें इस खूबसूरत जगह की खासियत
पटनीटॉप का हिल स्टेशन अपनी घास के मैदानों, भव्य दृश्यों और हिमालय की चोटियों के सुंदर दृश्यों के लिए जम्मू और कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल है. यदि आप जम्मू में सर्दियों में घूमने की तलाश में हैं, तो आपको यहीं होना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपटनीटॉप उधमपुर जिले में स्थित हिल रिसॉर्ट है. यहां कई ऐसी प्राकृतिक खूबसूरती लिए हुए जगहें हैं जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी. पटनीटॉप का प्राचीन नाम पाटन दा तालाब हुआ करता था. जिसका अर्थ था राजकुमारी का तालाब. इसे ऐसा इसलिए कहा जाता था क्योंकि यहां राजकुमारी रोज स्नान के लिए आया करती थी. बाद में पाटन दा तालाब को पटनीटॉप कहा जाने लगा.
पटनीटॉप का माहौल बेहद ही सुकून पहुंचाता है. यहां की खूबसूरत वादियां, हरियाली पर्यटको को काफी आकर्षित करती हैं.
आप माधाटॉप में स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकते हैं, जहां पटनीटॉप से 5 किलोमीटर की दूरी पर पहुंचा जा सकता है. अपने प्रवास के दौरान, स्थानीय व्यंजन पाटीसा का स्वाद लेना न भूलें.
पटनीटॉप समुद्र तल से लगभग 2024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. पटनीटॉप में घूमने की टॉप जगहों में नत्थाटॉप, माधोटॉप और नागमंदिर शामिल हैं. पटनीटॉप की सुंदरता को देखने के लिए साल में किसी भी समय आ सकते हैं लेकिन फिर भी मार्च से जून और सितंबर व अक्टूबर का समय काफी अच्छा टाइम माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -