Jammu-Kashmir School Reopen: जम्मू में कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद पहली बार इस तरह स्कूल पहुंचे छात्र, देखें तस्वीरें
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में आई कमी के बाद सोमवार से पहली से आठवीं तक के स्कूल खुल गए हैं. लगभग दो साल के बाद पहली से आठवीं तक के बच्चे स्कूल पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छात्र और शिक्षक मास्क पहनकर पहुंचे. इसके साथ ही छात्रों का स्कूलों के एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई. वहीं क्लास के अंदर भी 6 फीट की दूरी के नियम का पालन किया गया.
जम्मू के शिक्षा निकेतन स्कूल पहुंचे ये छात्र इस दौरान काफी उत्साहित दिखे. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल की सभी प्रक्रिया को पहले की ही तरह अपनाया गया.
इस मौके पर एक छात्रा ने बताया, स्कूल में आकर बहुत अच्छा लग रहा है, ऑनलाइन क्लास में नेटवर्क खराब होने की वजह से हमारी समस्याएं दूर नहीं हो पाती थी. इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह ने कहा था कि कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जा चुके हैं. स्कूलों में अब बच्चों की संख्या बढ़ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -