कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की चादर से सफेद हुई घाटी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें
जम्मू कश्मीर में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. शुक्रवार को घाटी के ऊपरी इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है. जबकि श्रीनगर समेत निचले इलाकों में बारिश के साथ दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं आज कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के उत्तर में स्थित माछिल के पूरे इलाके में ताजा बर्फबारी हुई है. सुबह-सुबह उत्तरी कश्मीर के ऊपरी इलाकों जैसे सांडा से माछिल, वादी बुंगेस में बर्फबारी शुरू हो गई.
जानकारी के अनुसार, बर्फबारी और बारिश के कारण बांदीपोरा-गुरेज और मुगल रोड पर यातायात बंद कर दिया गया, जबकि तापमान में गिरावट की वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, अफरवट, राजदानटाप, साधना टॉप, सोनमर्ग, गुरेज, टंगडार और मुगल रोड पर तड़के शुरू हुई बर्फबारी रुक-रुक कर जारी थी. मौसम विभाग ने 17 नवंबर से मौसम में सुधार आने की संभावना जताई है.
बता दें पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बीते सोमवार को मौसम ने करवट ली थी और अफरवट, गुरेज, तुलै, सोनमर्ग, मुगल रोड समेत अधिकांश उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई थी.
जबकि पिछले महीने घाटी में शुष्क मौसम रहा था और बारिश में 75 फीसदी से अधिक की कमी देखी गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -