Jammu-Kashmir Tourist Place: जम्मू-कश्मीर जाएं तो Pulwama जरूर घूमें, जानिए कौन-कौन सी हैं देखने की जगहें
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का नाम आते ही 2019 में हुए आतंकी हमले की याद आ जाती है, जिसमें देश के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे. लेकिन जम्मू-कश्मीर के दूसरे जिलों की तरह यहां भी घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है. यहां कई ऐसे स्थल हैं, जिसे देखकर आप भी रोमांचित हो जाएंगे. चावल के अधिक उत्पादन की वजह से इसे 'राइस बाउल ऑफ कश्मीर' कहा जाता है. पुलवामा सेब के बगीचे, प्राकृतिक झरने और प्राकृतिक घाटियों से सजा है, इसलिए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. आइये जानते हैं उन प्रमुख स्थानों के बारे में जहां आप घूमने जा सकते हैं...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअवंतीश्वर मंदिर: अवंतीश्वर मंदिर सबसे ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों में से एक है और झेलम नदी के तट पर स्थित है. इस मंदिर को 9वीं शताब्दी में राजा अवंति वर्मा ने बनावाया था. मंदिर में भगवान विष्णु और भगवान शिव की प्रतिमाएं मौजूद हैं.
पायेर मंदिर: यह मंदिर सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में से एक है, इसे पेटेक मंदिर भी कहा जाता है. बताया जाता है कि 10वीं शताब्दी में इसे एक पत्थर से बनाया गया था. घने जंगलों में बसा ये मंदिर पुलवामा से तीन किलोमीटर दक्षिण में स्थित है.
अहरबल वॉटरफॉल: पुलवामा में कई खूबसूरत झरने हैं, जिसमें से एक अहरबल झरना है. यह झरना पीर पंजाल पहाड़ों में घने देवदार पेड़ो की घाटी से पच्चीस मीटर नीचे गिरने वाली विशभ नदी की धारा है. आप यहां फ्लाई फिशिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग का आंनद ले सकते हैं.
शिकारगाह: यह क्षेत्र समुद्र तल से 2130 मीटर की ऊंचाई पर है और घने जंगलों से घिरा हुआ है. यहां क्षेत्र पसंदीदा शिकार का मैदान रहा है. अलग-अलग प्रजातियों की वनस्पतियों से भरा यह जंगल वस्तूरवान और खेरवों की पहाड़ियों पर बना है. प्राचीन काल में राजा महाराजा यहां पर शिकार के लिए आया करते थे.
कौसरनाग झील: कौसरनाग झील पुलवामा के सबसे आकर्षक जगहों में से एक है. यह क्षेत्र समुद्र तल से 2130 मीटर की ऊंचाई पर है. यहां ट्रैकिंग, स्कीइंग, घुड़सवारी का आनंद ले सकते हैं. इस झील की सबसे खास बात यह है कि गर्मियों के मौसम में भी इसमें बर्फ जमी रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -