Vaishno Devi News: वैष्णो देवी मंदिर में फिर शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, भीड़ कम करने के लिए प्रशासन ने लागू किया ये नियम
Helicopter Service Resumed In Vaishno Devi: पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी के चलते भूस्खलन का खतरा बढ़ गया था.जिसके चलते मां वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन आज यानि 06 जनवरी से वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है. यात्रा के साथ-साथ आज से ही यहां हेलीकॉप्टर सेवा भी फिर से शुरू कर दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं जम्मू में रहने वाले लोगों का बर्फबारी की वजह से भारी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि, पिछले 3-4 दिनों से बहुत ज़्यादा बारिश और बर्फ़बारी हो रही है जिसकी वजह से सर्दी बहुत हो गई है. इसी की वजह से बाजारों में बहुत कम लोग खरीददारी के लिए आ रहे हैं.
बता दें कि भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से बैटरी कार मार्ग पर पंछी हेलिपैड के समीप भूस्खलन हो गया था. जिसके बाद उस रास्ते को बंद कर दिया गया था.
इस मामले में जानकारी देते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा था कि खराब मौसम के बाद, इस यात्रा 6 जनवरी की सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
फिलहाल मौसम ठीक होने के बाद यात्रा आज सुबह से फिर शुरू हो गई है. साथ ही हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू हो गई है. वहीं माता के दरबार में भीड़ को कम करने के लिए ये तय किया गया है कि अब श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -