कश्मीर: सोनमर्ग में पहाड़ बर्फ से ढके, पर्यटकों को कर रहे आकर्षित, देखें तस्वीरें
चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़, घने जंगल और उनमें ऊंचे ऊंचे देवदार के पेड़, किसी का भी मन मोह लेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के मुताबिक यहां का न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस है. लेकिन यहां ठंड का एहसास इससे कहीं ज्यादा है. बर्फीली हवाएं चल रहीं हैं. लेकिन इसके बावजूद सैलानी यहां स्नो स्कूटर के जरिए पहाड़ी के ऊंचे पॉइंट्स पर पहुंचकर वादी का दीदार कर रहें हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर के मध्यम और ऊंचे इलाकों में आज रात से लेकर 6 जनवरी की सुबह तक भारी बर्फबारी की आशंका है. जिससे सड़क यातायात और हवाई मार्ग के भी प्रभावित होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक 7 जनवरी से कश्मीर के मौसम में कुछ सुधार देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने 7 जनवरी से 10 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा.
वहीं 11 जनवरी और 12 जनवरी को आसमान में बादल तो छाए रहेंगे लेकिन इसके साथ कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी की भी संभावना है. और इसके बाद 13 जनवरी से 15 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा.
लेकिन ये बर्फबारी और जमा देने वाली ठंड भी सैलानियों के हौसले को नहीं तोड़ सकी और बड़ी संख्या में सैलानी सोनमर्ग पहुंचे हैं. और यहां की बर्फीली हवाओं और ठंड के बीच खूबसूरत वादियों को हमेशा के लिए अपने ज़हन में कैद कर लेना चाहते
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -