Jammu-Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का सितम, बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी
जम्मू कश्मीर में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. शुष्क मौसम के बीच श्रीनगर समेत कई स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना रहा. ऐसे में लोगों को अभी कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि, बीते दो दिनों की तुलना में आज गुरुवार (12 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान में थोड़ा सा सुधार देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद भी लोग कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं.
गुलमर्ग न्यूनतम तापमान माइनस 6.0 डिग्री सेलसियस के साथ घाटी का सब से ठंडा क्षेत्र बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है.
वहीं आज जम्मू सिटी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, पहलगाम में माइनस 2 डिग्री, श्री नगर में माइनस 1 डिग्री, बनिहाल में माइनस 2 डिग्री, कटरा में 7 डिग्री, कुपवाड़ा में माइनस 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बता दें पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद से घाटी में मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है. साथ ही तापमान के जमाव बिंदु से नीचे चले जाने से पूरी घाटी शीत लहर की चपेट में है.
मौसम विभाग ने 20 दिसंबर तक भी घाटी में मौसम का मिजाज इसी तरह से बने रहने की संभावना नहीं जताई है. हालांकि, पश्चमी विक्षोभ की वजह से 16 दिसंबर को घाटी के ऊपरी इलाके में बर्फबारी हो सकती है.
डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों समेत सभी लोगों को सावधानी बरतने तथा ठंड से बचने के लिए अपने घरों के अंदर रहने की सलाह दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -