Kashmir Snowfall: कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा
कश्मीर में सोमवार (19 फरवरी) को गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है. वहीं, मैदानी हिस्सों में बारिश हुई है. अगले 48 घंटे तक घाटी में बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअधिकारियों ने बताया है कि बारामूला जिले में गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट में पिछले 24 घंटों में लगभग 1.5 फुट बर्फबारी हुई है. गुलमर्ग बुधवार से चौथे 'खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों' की मेजबानी करने वाला है.
घाटी के कुपवाड़ा, हंदवाड़ा और सोनमर्ग इलाकों में भी बर्फबारी का नजारा देखने लायक था.
श्रीनगर सहित घाटी के बाकी हिस्सों में रविवार (18 फरवरी) से मध्यम से भारी बारिश हो रही है.
पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 12.4 मिमी बारिश हुई है जबकि काजीगुंड में 12.8 मिमी बारिश हुई है.
उधर, पहलगाम में 18.6 मिमी, कुपवाड़ा में 42.7 मिमी और कोकेरनाग में 8.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
जम्मू क्षेत्र में भी बारिश हुई है, जिसके बाद रामबन जिले में दो जगहों पर लैंडस्लाइड के कारण श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -