Kashmir Tourist Place: धरती पर जन्नत हैं कश्मीर की ये अनछुई जगहें, जहां आपको कुदरत की खूबसूरती का असली अहसास होगा
Kashmir Tourist Spot: दुनिया में एक से एक खूबसूरत शहर हैं, वादियां हैं, पहाड़ और जंगल हैं. लेकिन कश्मीर (Kashmir) ही शायद अकेली जगह है जिसकी तुलना स्वर्ग की सुंदरता से की गई है. कश्मीर हमेशा से ही टूरिस्ट का फेवरेट स्पॉट रहा है. आज हम आपको कश्मीर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आपको ऐसी प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी जिससे एक ही नजर में प्यार हो जाएगा. साथ ही बताएंगे कि कश्मीर जाएं तो कहां-कहां जाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिंथन टॉप - बर्फीली वादियों के बीच स्थित सिंथन टॉप से आपको जम्मू और कश्मीर दोनों के नजारे देखने को मिल जाएंगे. इस इलाके में शांति ऐसी है कि सारा तनाव पलभर में छू हो जाएगा.
अहरबाल फॉल्स -आप अपनी ट्रिप के दौरान सिंथन टॉप पहुंचे हैं तो अहरबाल वाटरफॉल को जरूर विजिट करें. इस प्राकृतिक झरने की खूबसूरती ना सिर्फ आपका मन मोह लेगी बल्कि फैमिली के साथ ट्रिप का ये बेहतरीन स्पॉट है.
फमार वैली ट्रैकिंग - कश्मीर के पहाड़ों में ट्रैकिंग की बड़ी संभावनाएं हैं. सिंथन टॉप पहुंचे तो यहां आपके लिए फमार वैली की ट्रेकिंग का भी ऑप्शन मौजूद है. यहां आप ना सिर्फ कैंपिंग का लुत्फ ले सकते हैं बल्कि ये पहाड़ आपका मन मोह लेंगे.
चतपल - चतपल बेहद शांत और भीड़ भाड़ से अलग जगह है. यहां के खूबसूरत नजारे आपको किसी दूसरी जगह पर देखने को नहीं मिलेंगे. ये जगह सिंथन टॉप के ही पास मौजूद है.
कोकेरनाग - कोकेरनाग में कुदरत की हरियाली इस कदर खूबसूरत है कि आपका यहां बस जाने का मन करेगा. 2,000 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद ये जगह फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने का परफेक्ट स्पॉट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -