Kashmir Weather: 'चिल्लई खुर्द' की चपेट में कश्मीर, चार दिन के बाद घाटी के लोगों ने देखा सूरज
कश्मीर में मंगलवार को अधिकतर स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चले जाने के साथ ही घाटी में शीतलहर का प्रभाव जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि दक्षिण कश्मीर का पहलगाम बीती रात घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा. (फाइल फोटो)
पहलगाम में बीता रात न्यूनतम तापमान शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान पिछली रात शून्य से 10.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जो इससे पहली रात शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे था.(फाइल फोटो)
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और काजीगुंड में शून्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.(फाइल फोटो)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कश्मीर में मंगलवार सुबह लगभग चार दिन तक आसमान में बादल छाए रहने के बाद घाटी में सूरज दिखाई दिया.(फाइल फोटो)
भीषण सर्दी ‘चिल्लई कलां’ की 40 दिन की अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन कश्मीर में शीतलहर जारी है. घाटी इस समय 20 दिन के ‘चिल्लई-खुर्द’ (भीषण के मुकाबले कम ठंड) की चपेट में है.(फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -