Kashmir Weather: धरती के स्वर्ग में 'चिल्लई कलां' के दौरान भी बर्फबारी नहीं, जानें कैसा है कश्मीर का मौसम?
कश्मीर घाटी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है, जबकि जम्मू में सोमवार को असामान्य रूप से कम तापमान से जनजीवन प्रभावित हुआ. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि को कश्मीर में 'चिल्लई कलां' के नाम से जाना जाता है. इसकी शुरुआत 21 दिसंबर को हुई थी और 30 जनवरी को समाप्त होगी.(फाइल फोटो)
इस अवधि के दौरान कश्मीर में पहाड़ों में बारहमासी जल भंडारों को भरने के लिए पर्याप्त बर्फबारी होती है जो गर्मियों के महीनों के दौरान नदियों, झरनों और झीलों को बनाए रखते हैं. (फाइल फोटो)
हालांकि इस बार चिल्लई कलां के दौरान कोई खास बर्फबारी नहीं हुई. वहीं निकट भविष्य में बर्फबारी की कोई संभावना नहीं हैं. (फाइल फोटो)
बर्फबारी न होने से सोमवार को श्रीनगर का न्यूनतम तापमान गिरकर शून्य से 5.3 डिग्री नीचे पहुंच गया, जबकि गुलमर्ग में शून्य से 4 डिग्री नीचे और पहलगाम में शून्य से 6.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.(फाइल फोटो)
लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में माइनस 16.7 और कारगिल में माइनस 12.4 तापमान दर्ज किया गया. जम्मू शहर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री था, जबकि रविवार को जम्मू में अधिकतम तापमान 7.8 डिग्री था जो सामान्य से काफी नीचे था.(फाइल फोटो)
वहीं, कटरा में 3, बटोट में 2.2, भद्रवाह में 0.2 और बनिहाल में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.(फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -