Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hazratbal Dargah: यहां हर धर्म से जुड़े लोग मांगते हैं मन्नत, कश्मीर की हजरतबल दरगाह क्यों है खास ?
Hazratbal Dargah: भारत आस्था का और श्रद्धा का देश है. यहां अलग-अलग धर्मों और मान्यताओं के लोग एकसाथ सौहार्द के साथ रहते हैं. देश के अंदर कई धर्मों से जुड़े धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं. आज आपको धरती की जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर के एक ऐसे ही धार्मिक स्थल के बारे में बताएंगे जिसकी काफी मान्यता है. बात कर रहे हैं कश्मीर की हजरतबल दरगाह की. यहां आपको सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि हर धर्म और मान्यताओं के लोग जियारत करते दिख जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकश्मीर की हजरतबल दरगाह को लेकर बहुत सारी बातें प्रचलित हैं. कहा जाता है कि इस दरगाह में इस्लाम के आखिरी नबी पैगम्बर मोहम्मद की दाढ़ी का एक बाल रखा गया है.
वहीं दूसरी मान्यताओं और इतिहास का विश्लेषण करें तो इस दरगाह का इतिहास 17वीं शताब्दी में मुगल शासन से जुड़ता दिखता है. कहा जाता है कि बादशाह शाहजहां के सूबेदार सादिक खान ने साल 1623 में यहां बगीचा और आरामगाह तैयार कराए थे.
श्रीनगर में मौजूद इस दरगाह में मन्नत मांगने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं. हालांकि बड़ी संख्या में टूरिस्ट भी यहां पहुंचते हैं और कहा जाता है कि श्रीनगर घूमने आने वाले इस दरगाह में माथा जरूर टेकते हैं.
बता दें कि हजरतबल को मदिनात-अस-सनी, असर-ए-शरीफ, और दरगाह शरीफ जैसे दूसरे नामों से भी जाता है.
कश्मीरी स्थापत्य कला और मुगल वास्तुशैली से इस दरगाह को संगमरमर से तैयार किया गया है. दरगाह में कई द्वार हैं जहां से एंट्री की जा सकती है. साथ ही यहां एक खूबसूरत बागीचा आज भी मौजूद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -