Republic Day2022: दिल्ली के राजपथ पर दिखी नए जम्मू-कश्मीर झलक, झांकी में मां वैष्णो का भवन बना आकर्षण का केंद्र
Republic Day2022: आज देश के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर शानदार परेड हुई. इस दौरान पूरे दुनिया ने भारत की शक्ति, शौर्य, संस्कृति को देखा. राजपथ पर इस बार 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों को हिस्सा लेना को मौका मिला. जिसमें एक थी जम्मू-कश्मीर की झांकी. इस साल जम्मू-कश्मीर की झांकी बेहद ही खास थी, जिसने बदले जम्मू-कश्मीर का नजारा दुनिया के सामने पेश किया.आप भी देखिए तस्वीरें......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस झांकी को शंकराचार्य, मार्तण्ड सूर्य मंदिर और खीर भवानी मंदिरों से सजाया गया था. झांकी से ये भी दिखाया कि कैसे जम्मू-कश्मीर में प्राचीन काल से ही हिंदू संस्कृति विद्यमान रही है.
वहीं झांकी के शुरुआती हिस्से में माता वैष्णो देवी के विशाल मंदिर को दिखाया गया है, जोकि जम्मू डिविजन में स्थित है.
इसके पीछे के भाग में आईआईटी, आईआईएम, एम्स और एयरपोर्ट को दिखाया गया है. झांकी में जम्मू-कश्मीर के फोक म्यूजिक को भी दिखाया गया.
इसके अलावा जम्मू की झांकी इसलिए भी खास थी क्योंकि इसमें काजीगुंड बनिहाल सुरंग के जरिए ये बताया गया कि राज्य में विकास के नए मानक कैसे गढ़े जा रहे हैं. बता दें कि इस सुरंग ने जम्मू और कश्मीर की दूरी को 2 से 3 घंटे तक कम कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -