पहली नज़र में ही Omar Abdullah को पायल नाथ से हो गया था प्यार, 17 साल बाद लिया तलाक, जानें लव स्टोरी
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनकी एक्स वाइफ पायल नाथ 17 साल की शादी निभाने के बाद भले ही एक दूसरे से अलग हो चुके हों लेकिन कभी उनकी भी एक खूबसूरत प्रेम कहानी थी. ये दोनों पहले एक दूसरे के प्रति आकर्षित हुए, फिर प्यार हुआ और फाइनली दोनों ने शादी कर ली थी. चलिए आज जानते हैं कैसे और कहां उमर और पायल नाथ की लव स्टोरी शुरू हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताया जाता है कि उमर और पायल की प्रेम कहानी दिल्ली के ओबेराय होटल से शुरू हुई थी. दरअसल उमर यहां होटल ग्रुप के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव थे और पायल नाथ भी यहां काम करती थीं. इसी दौरान उमर की उनसे आंखे चार हो गई थी. पायल के पिता मेजर जनरल रामनाथ सेना से रिटायर्ड हैं. वहीं उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के बेटे हैं. मजहब की दीवार पार कर उमर और पायल ने 1994 में शादी कर ली थी.
उमर और पायल के दो बेटे हैं जाहिर और जमीर. वहीं 17 साल की शादी के बाद उमर अब्दुल्ला और पायल एक दूसरे से अलग हो गए थे.
पायल अब दिल्ली में अपना ट्रांसपोर्ट का बिजनेस देखती हैं .
वहीं उमर सक्रिय राजनीति में बने हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -