IRCTC Kashmir Package: कश्मीर घूमने का प्लान है तो IRCTC लाया है आपके लिए एक खास पैकेज, जानिए कैसे करेंगे बुक
कश्मीर हमेशा से ही पर्यटकों का फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है. हर साल यहां हजारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. खासकर गर्मियों के सीजन में यहां पर्यटकों की भरमार रहती है. वहीं अब इस टूरिज्म को और बढ़ावा देने और पर्यटकों को सुविधा देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने एक खास पैकेज का ऐलान किया है. जन्नत-ए-कश्मीर टूर पैकेज ना सिर्फ आपको कश्मीर की खूबसूरती से रूबरू कराएगा बल्कि आपको किसी तरह की असुविधा ना हो इसका भी ध्यान रखेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत 'देखो अपना देश' की मुहिम में कश्मीर के लिए भी एक किफायती और सुविधाजनक टूर पैकेज दिया जा रहा है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में ना सिर्फ कश्मीर की खूबसूरत वादियों, झीलों को देखने का मौका मिलेगा बल्कि मैदानी इलाकों की प्राकृतिक खूबसूरती का भी आप लुत्फ उठा सकेंगे.
खास बात ये कि 6 रात और 7 दिनों के इस टूर पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति सिर्फ 34,300 रुपये का चार्ज चुकाना होगा. पैकेज के तहत आपकी ट्रिप की शुरुआत लखनऊ से होगी और टू्र पूरा होने के बाद आपको लखनऊ तक ही पहुंचाया जाएगा. इस बीच आपके फ्लाइट, टैक्सी, साइट सीइंग, होटल्स जैसी तमाम सेवाएं इसी पैकेज में शामिल की गई हैं.
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज के लिए इंडिगो के साथ पार्टनरशिप की है. साथ ही इस प्लान के तहत ट्रिप की शुरुआत 18 जून, 2022 से शुरू होगी और ये 23 जून, 2022 तक चलेगी.
इस पैकेज के तहत आपको कई तरह के ऑप्शन दिए गए हैं. कम्फर्ट क्लास में अगर आप तीन लोगों के साथ पैकेज लेते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 34,300 रुपए चुकाने होंगे. वहीं अगर आप दो लोग ट्रिप पर जा रहे हैं तो इसके लिए आपको एक्सट्रा चार्ज देने होंगे. जोकि 34,500 रुपए होंगे.
वहीं अगर आप ट्रिप पर अकेले जा रहे हैं तो आपको पैकेज के लिए 48,650 रुपए चुकाने होंगे. वहीं अगर आपके साथ बच्चे भी हैं तो अलग से बिस्तर के लिए 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 32,100 रुपए अलग से देने होंगे. वहीं अगर आप बच्चे के लिए बेड नहीं ले रहे हैं तो 28,100 रुपए खर्च होंगे.
जन्नत ए कश्मीर टूर पैकेज के तहत आपको जम्मू के मुख्य स्थानों के साथ-साथ कश्मीर की खूबसूरत जगहों की सैर की जा सकेगी. इस टूर पैकेज के तहत जम्मू, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम समेत कई खूबसूरत जगहों की सैर की जा सकेगी.
इस टूर पैकेज को आप आईआरसीटीसी की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा जोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिस में जाकर भी ट्रिप के लिए बुकिंग कराई जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -