India 74th Republic Day: हाई अलर्ट पर J&K! गणतंत्र दिवस के मौके पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात, देखें PICS
देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. सुरक्षा के लिहाज से गणतंत्र के मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरी कश्मीर घाटी में हाई अलर्ट जारी किया है. श्रीनगर और अन्य कई इलाकों में पिछले दिनों में हुए आतंकी हमलो के बाद ये अलर्ट जारी किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां श्रीनगर में जगह जगह वाहनों की तलाशी ली जा रही है और कई जगहों पर सड़कों को अगले ४८ घंटो के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं सुयां भी पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट पर हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी में विशेष रूप से श्रीनगर में गणतंत्रत दिवस के अवसर पर एक अलर्ट जारी किया गया है.
सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि आतंकी गणतंत्रत दिवस के अवसर पर किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी दर्ज कर सकते हैं. वहीं श्रीनगर के शेर-ऐ-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम को पूरी तरह से सील कर दिया है. यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड होनी है.
वहीं जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के SSP अब्दुल कयूम का कहना है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर डोडा समेत चारों कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 22 नाके पर चेकिंग जारी है. यहां CCTV के जरिए हर जगह निगरानी की जा रही है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिन राज्यों में एजेंसियों की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है उनमें दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश शामिल है. वहीं दिल्ली में धारा 144 लगी है.
बता दें गणतंत्र के मौके पर जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात के बीच 7,200 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना की अंतिम चौकी पर भारतीय सेना गश्ती जारी है. भारत की आखिरी चौकी तक भारतीय सेना पूरी मुस्तैदी से हमारी सिमाओं की सुरक्षा करने में जु़टी हुई है.
वहीं जम्मू में गणतंत्र दिवस के अवसर परजम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज मौलाना आजाद स्टेडियम में में झंडा फराएंगें. इसे देखते हुए मौलाना आजाद स्टेडियम में भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. साथ ही पूरे स्टेडियम को सील कर दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -